जख्मी की मदद करना पड़ा भारी, जीआरपी जवान उलझे


जख्मी की मदद करना पड़ा भारी, जीआरपी जवान उलझे
SHARES

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह स्पष्ट किया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना में घायल होता है तो उसे तत्काल अस्पताल ले जाया जाए, और उसका इलाज हो, व्यक्ति के बयान देने की अवस्था में आने के बाद ही उससे पुलिस पूछताछ कर सकती है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश की धज्जियाँ खुद पुलिस के जवान उड़ा रहे हैं। एक घायल व्यक्ति की मदद करना कुछ लोगों को भारी पड़ गया जब जीआरपी के जवान मददकर्ताओं से उलझ गए।  


इस प्रकार है मामला 

चर्नी रोड स्टेशन पर शनिवार की रात श्रवण तिवारी अपने ऑफिस से घर जाने के लिए ट्रेन का इन्तजार कर रहे थे। उन्होंने देखा कि रेलवे ब्रिज के नीचे कुछ लोगों की भीड़ लगी है। थोड़ी देर में भीड़ और भी बढ़ गयी। श्रवण जब भीड़ के करीब गए तो उन्हें वहां एक व्यक्ति को जख्मी हालत जमीन पर पड़े देखा। श्रवण ने मदद की गुहार लगाई लेकिन भीड़ में खड़ा कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया, यही नहीं वहां न तो रेलवे पुलिस और न ही जीआरपी का कोई जवान भी नजर आ रहा था।  


श्रवण ने की मदद

श्रवण ने मानवतावश जख्मी युवक की मदद करने की ठानी। श्रवण ने जब जख्मी युवक का जेब टटोला तो उन्हें युवक का पहचान पत्र मिला जिसमें युवक का नाम अश्विन सावंत लिखा हुआ था. श्रवण के कहने पर दो अन्य युवक भी सहायता के लिए आगे आये और सभी ने अश्विन को नजदीकी सैफी अस्पताल में दाखिल कराया।  


जीआरपी का दुःख वाला व्यवहार

थोड़ी देर में जाँच के लिए पहुंचे जीआरपी पुलिस के जवान मदद करने वालों से ही उलझ गए। जीआरपी जवानों का कहना था कि उनके आने तक उन्होंने इंतजार क्यों नहीं किया। जीआरपी जवानों के इस कथन से मददकर्ता भड़क गए और जोर जोर से बोलने लगे। यह देख जीआरपी के जवान वहां से खिसक लिए। इस सारी घटना की जानकारी श्रवण ने सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से शेयर की है।  


चर्चगेट पुलिस कर रहे है जांच 

अश्विन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर को चर्चगेट पुलिस ने दर्ज कर लिया है। अश्विन ने पुलिस को बताया कि वह जब पेशाब करने के लिए ट्रैक की तरफ जा रहा तह तभी एक ट्रेन से उसे धक्का लग गया और वह जख्मी हो गया। चर्चगेट पुलिस अब उन जीआरपी जवानों की तलाश कर रही है जिन्होंने मददकर्ताओं के साथ बेहद ही तल्खी के साथ पेश आए थे।  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें