नेस्को में एक नहीं, दो चोरियां हुई? पुलिस को चीनी आरोपी पर फिर से शक !


नेस्को में एक नहीं, दो चोरियां हुई? पुलिस को चीनी आरोपी पर फिर से शक !
SHARES

वनराई पुलिस ने में नेशनल एक्सीविशन सेंटर में हुई हीरा चोरी की वारदात में एक और बढ़ा खुलासा किया है। वनराई पुलिस की सूझबूझ के चलते एक और हीरा व्यापारी को उसके चोरी हुए हीरे का पता चला है।

34 लाख हीरे चोरी मामले में जैसे ही दोनो शातिर चोरों को न्यायपालिका ने पुलिस कस्टडी पर भेज दिया है। वनराई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने अपने दलबल के साथ नेस्को के ज्वैलरी शो स्टाल पर पहुंचकर सभी व्यापारियों को अपने अपने स्टॉल चेक करने को कहा। इसी दौरान जयपुर के एक हीरा व्यापारी ने पुलिस को बताया की उनके स्टॉल से भी 17.50ml का हीरा गायब है। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख बताई जा रही है।

पुलिस का शक फिलहाल उसी चीनी चोर के उपर है जिसे कोर्ट ने हीरा चोरी के आरोप में पुलिस कस्टडी में भेजा था। पुलिस फिलहार इस चीनी आरोपी को फिर से नेस्को में ले जाकर जांच करेगी।

आपको बता दे कि कुछ ही दिन पहले चीन से मुंबई आकर एक एग्जीबिशन सेंटर से कीमती हीरा चुराकर मुंबई से भागने वाले दो चीनी चोर को मुंबई पुलिस और सीआयएसएफ के जवान ने मुंबई के छत्रपति शिवजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया जब वे चीन भागने की फ़िराक में थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया हुआ 34 लाख का हीरा , दो नकली हिरा और पासपोर्ट बरामद किया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें