बिल्डिंगों से महंगी साइकिल चुराने वाला हुआ गिरफ्तार


बिल्डिंगों से महंगी साइकिल चुराने वाला हुआ गिरफ्तार
SHARES

पवई पुलिस ने एक साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। इस चोर का नाम मोहम्मद शरीफ अंसारी(25) है। अंसारी बिल्डिंगों से महंगी महंगी साइकिलें चुरा कर उन्हें बेचता था। पुलिस के मुताबिक अब तक इसने 17 साइकिलें चुरा कर बेची हैं।

इस तरह से चुराता साइकिल 
पवई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह मोहम्मद आरिफ पवई इलाके के साथ साथ अंधेरी, जोगेश्वरी इलाकों से साइकिल चुराता था। आरिफ के निशाने पर बड़ी बड़ी सोसयटी रहती थी जहां अमीर लोग रहते थे। आरिफ वॉचमैन की नजर से बचकर या फिर उन्हें झांसा देकर किसी तरह से सोसायटी में दाखिल हो जाता और पार्किंग में खड़ी महंगी साइकिल का ताला तोड़ कर उन्हें चुरा लेता था।

आरोपी हुआ गिरफ्तार 
इसी तरह से साइकिल चोरी की कई घटनाएं पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी के जरिये चोर की पहचान की और उसकी तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान पवई पुलिस शनिवार की रात में गस्ती पर निकली थी, उस समय पुलिस को आरिफ संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया।

पुलिस जांच में जुटी 
उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ तो उसने साइकिल चोरी का अपना गुनाह कबूल कर लिया। पूछताछ में आरिफ ने पुलिस को बताया कि उसे अब तक जोगेश्वरी, अंधेरी, पवई, मरोल नाका, जे. बी नगर, एमआईडीसी सहित अन्य इलाकों से 17 साइकिलें चुराई हैं। अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें