स्टेशनों पर लगे फ्री के वाई फाई से पोर्न देखने वालों की संख्या में वृद्धि, रेलवे करेगी बंद


स्टेशनों पर लगे फ्री के वाई फाई से पोर्न देखने वालों की संख्या में वृद्धि, रेलवे करेगी बंद
SHARES

मुंबई में रेलवे स्‍टेशनों पर चल रहे फ्री वाई-फाई अब रेलवे के लिए सिरदर्द बन गया है। शरारती तत्‍व यहां रात के दौरान पॉर्न सामग्री देखते रहते हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने इसे अधि रात के बाद बंद करने का निर्णय लिया है।

रेलवे के पीआरओ ए.के सिंह ने बताय कि अभी इस तरह के कोई निर्देश अभी तक नहीं पारित हुआ है। रेलवे के अधिकारी इसके लिए रेलटेल नामक एक एजेंसी से बात भी कर रहे हैं ताकि आधी रात के बाद वाई-फाई की सुविधा बंद की जा सके।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि स्‍टेशन पर कई लोग यात्री नहीं होते हैं, वे वाई फाई सुविधा का लाभ लेने के लिए स्टेशन पर आते हैं और अश्लील सामग्री देखते हैं।

आप को बता दें कि हाल ही में मुंबई के लोकल रेलवे स्टेशन पर वाई फाई की सुविधा जारी की गई है, इनमे कुल 19 स्‍टेशन शामिल जिनमें मुंबई सेंट्रल, चेंबूर, घाटकोपर, कुर्ला, ठाणे, लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस, बांद्रा, वाशी, कल्‍याण, पनवेल, बोरीवली, चर्चगेट, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, बायकुला, खार रोड, दादर सेंट्रल रेलवे, दादर वेस्‍टर्न रेलवे, अंधेरी और बांद्रा टर्मिनस शामिल हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें