विवादित बयान देकर बुरे फंसे जावेद अख्तर, अब हो रहा विरोध

राजपूतों पर विवादित बयान देकर गीतकार जावेद अख्तर बुरे फंस गये हैं

विवादित बयान देकर बुरे फंसे जावेद अख्तर, अब हो रहा विरोध
SHARES

'पद्मावती' को लेकर हर रोज कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है। अब एक नए विवाद के तहत करणी सेना ने बॉलिवुड के मशहूर गीतकार व लेखक जावेद अख्तर का पुतला फूंका है। यही नहीं करणी सेना के अलावा देश भर में राजपूत समुदाय के लोगों ने जावेद अख्तर के खिलाफ विरोध में उतर आयें हैं। बता दें कि जावेद अख्तर ने एक टीवी इंटरव्यू में राजपूतों को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए उन्हें अंग्रेजों का गुलाम बताय था।

यह भी पढ़ें : अब मुंबई के डब्बेवाले भी उतरे पद्मावती के विरोध में

अपने टीवी इंटरव्यू में जावेद ने कहा कि ये जो राजपूत फिल्म और फिल्ममेकर्स के खिलाफ इतना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इन्होने कभी देश के लिए अंग्रेजों के खिलाफ कोई लड़ाई तक नहीं लड़ी। ये जितने भी राणा, राजा और महाराजा राजस्थान के हैं, वह सभी तो बस अंग्रेजों की सभा में 200 साल से गुलामी करते आए हैं। उस वक्त उनकी यह राजपूत शानबान कहां चली गई थी? अख्तर ने आगे कहा कि आज वह जो भी बन पाए हैं वह सिर्फ अंग्रेजों की गुलामी के दम पर ही है, जिसे उन्होंने खुद ही स्वीकार किया था।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने दी 'पद्मावती' को थोड़ी सी राहत

जावेद के इस बयान का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। यहां तक कि राजस्थान के अलवर में उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो गयी है। जगह जगह उनके पुतले फूंके जा रहे हैं। आक्रोशित करणी सेना ने कहा कि हमारी नजरों से वह (जावेद अख्तर) अपनी इज्जत खो चुके हैं। करणी सेना के अनुसार आज और अभी से राजस्थान में उनके आने पर रोक लग चुकी है और अगर ऐसी कोई कोशिश उनके ओर से होती है तो हम सड़कों से घसीटते हुए उन्हें बाहर कर आएंगे।




संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें