Advertisement

अब मुंबई के डब्बेवाले भी उतरे पद्मावती के विरोध में


अब मुंबई के डब्बेवाले भी उतरे पद्मावती के विरोध में
SHARES

फिल्म पद्मावती पर उठता विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान में फिल्म के प्रदर्शन पर कर्णी सेना और कई राजपूत संगठनो ने फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया है तो वही मुंबई में भी डब्बेवालो ने फिल्म के विरोध मे प्रदर्शन किया।


रील पद्मावती पहुंची रियल पद्मावती के दरबार!

सोमवार को फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए डब्बेवालो का कहना है की फिल्म के नाम पर इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इतिहास के कई किरदारो को फिल्मों में नाटते दिखाया जाता है जो की बिल्कुल सही नहीं है।

‘पद्मावती’ का नया गाना ‘एक दिल एक जान’ रिलीज!

मुंबई डबेवाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर का कहना है की फिल्म बाजीराव मस्तान में भी बाजीराव को नांचते हुए दिखाया गया था जो की सहीं नहीं था, बाजीराव के पास बकायदा लोगों को नृत्य करने के लिए रखा गया था, उन्हे खुद नृत्य करने की कोई जरुरत नही थी। ठीक नवैसी ही फिल्म पद्मावती में भी रानी पद्मावती को नाचते दिखाया गया है जो ठिक नहीं है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें