पुलिस दीदी कार्यक्रम में बच्ची ने किया बाप की गंदी हरकतों का खुलासा, हुआ गिरफ्तार


पुलिस दीदी कार्यक्रम में बच्ची ने किया बाप की गंदी हरकतों का खुलासा, हुआ गिरफ्तार
SHARES

मुंबई पुलिस कुछ साल पहले महिला पुलिस के एक समूह का गठन किया था जिसे 'पुलिस दीदी' का नाम दिया गया है। पुलिस दीदी का काम अमूमन स्लम में रहने वाले महिलाओं, लड़िकियों और छोटी बच्चियों को यौन हिंसा के प्रति जागरूक करना, उन्हें 'गुड टच व बॅड टच' जैसे अन्य जानकारियां देना आदि है। पुलिस दीदी स्कूलों में भी जाकर बच्चियों और लड़कियों को इस बारे में अवगत कराती हैं।


यह भी पढ़ें: पुलिस दीदी कार्यक्रम के चलते बची एक नाबालिग बच्ची की आबरू


इस तरह हुआ खुलासा 
इसी तरह से अग्रीपाड़ा इलाके में स्थित एक स्कूल के दसवीं कक्षा में जब 'पुलिस दीदी' का कार्यक्रम चल रहा था तो उसी समय एक लड़की ने पुलिस दीदी को अपने साथ होने वाली बैड टच के बारे में बताया। जब पुलिस ने उस बच्ची को विश्वास में लेकर और पूछा तो लड़की ने बताया कि उसके पिताजी ही उसके साथ गंदी हरकत करते हैं।

आरोपी हुआ गिरफ्तार 
14 साल की यह लड़की अग्रीपाड़ा में ही अपने परिवार के साथ रहती है। लड़की द्वारा अपने बाप की हरकतों का खुलासा करने के बाद एक एनजीओ बच्ची की सहायता करने के लिए सामने आई। अग्रिपाड़ा पुलिस ने भी केस दर्ज करते हुए नराधम बाप को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

जानकारी ही बचाव 
आपको बता दें कि कई लड़कियों और बच्चियों को इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं होता है कि वे जिन्हे अपना समझती हैं दरअसल वे प्यार करने और दुलारने के बहाने उन्हें कहां कहां और कैसे छूता है. यही नहीं अधिक  मामलों में रेप और बलात्कारी का आरोपी अक्सर परिवार का करीबी या रिश्तेदार ही कोई होता है. इसीलिए इस बारे में सभी को जानना अत्यंत जरुरी है.

यह भी पढ़ें: पुलिस दीदी करेंगी महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें