RBI ने दिया PMC ग्राहकों को राहत, अब निकाल सकेंगे 50 हजार

अब PMC के ग्राहक अपने खाते से 50 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं, पहले यह राशि 40 हजार रुपये थी।

RBI ने दिया PMC ग्राहकों को राहत, अब निकाल सकेंगे 50 हजार
SHARES

 

रिजर्व बैंक ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (PMC) के खाताधारकों को एक बड़ी राहत दिया है RBI ने PMC ग्राहकों के खाते से निकासी की लिमिट बढ़ा दिया है, इसके बाद अब PMC के ग्राहक अपने खाते से 50 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं, पहले यह राशि 40 हजार रुपये थी हालांकि PMC के ग्राहक छह महीने में इस राशि को निकाल सकेंगे

अब तक हुई 8 लोगों की मौत
इसके पहले इस मामले में अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है बताया जाता है कि अभी हाल ही में ठाणे के रहने वाले 74 वर्षीय एंड्रयू लोबो की भी मौत इसी के चलते हो गयी उनके कुल 26 लाख रूपये इस बैंक में जमा थे जिसके ब्याज पर ही एंड्रयू अपना खर्चा चलाते थे लेकिन प्रतिबंध लगने के बाद से एंड्रयू काफी तनाव में रहा करते थे। यहां तक की उनके पास इलाज कराने के पैसे तक भी नहीं थे

पांच लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
आपको बता दें कि PMC बैंक के कामकाज में अनिमितिता पाए जाने के बाद RBI ने खाताधारकों की निकासी सीमा पर प्रतिबंध लगा दिया था। जांच के बाद पता चला कि PMC बैंक में 4,355 करोड़ रुपये की कथित अनियमितता की गई थी। इस मामले में HDIL के प्रमोटर राकेश और सारंग वाधवान सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, मामला अभी भी कोर्ट में विधाराधीन है।

पढ़ें: PMC Scam: विरोध प्रदर्शन कर रहे 9 खाताधारकों को पुलिस ने लिया हिरासत में

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें