ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से नाराज ऑटो चालक ने चुरा ली हवलदार की बाइक


ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से नाराज ऑटो चालक ने चुरा ली हवलदार की बाइक
SHARES

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर एक ऑटोरिक्शा चालक ने एक ट्रैफिक हवलदार की बाइक को लेकर ही फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही ऑटो चालकबरकत शेख को गिरफ्तार कर लिया। मामला बांद्रा इलाके का है।


क्या था मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक विभाग में हवलदार संदीप महामुनि बांद्रा इलाके में तैनात था। गुरुवार को दोपहर के समय जब संदीप खाना खाने पुलिस स्टेशन आया था। जब वह खाना खाकर बहार निकला तो उसे अपने पुलिस वाली बाइक गायब मिली। पुलिस स्टेशन के बाहर से एक पुलिस वाले की बाइक गायब होने से हड़कंप मच गया। उस बाइक में वाकी-टॉकी, ईचालान की मशीन सहित कुछ जरुरी कागजात भी थे। आसपास लोगों से पूछताछ करने पर जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो उन्होने आसपास लगे सीसीटीवी की सहायता ली।

सीसीटीवी में एक व्यक्ति बाइक को चुराते हुए पुलिस को नजर आया। इसके बाद पुलिस ने इस चोरी की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष में दी और कहा कि बाइक की डिक्की में ही वाकी-टॉकी भी है। इसके बाद पुलिस ने वाकी-टॉकी को ट्रेस करके उसका लोकेशन ढूंढ निकाला।

पुलिस को बाइक एक गली में खड़ी मिली जो पुलिस स्टेशन से कुछ ही दुरी पर है। बाइक मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाशी शुरू की। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी बरकत की पहचान कर ली और उसे बांद्रा इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में  बरकत ने पुलिस को बताया कि वह ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसके ऑटो का चालान काटने की वजह से नाराज था, और उसने पुलिस से बदला लेने के लिए ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें