फेसबुक ने पकड़वाया शातिर लुटेरा


फेसबुक ने पकड़वाया शातिर लुटेरा
SHARES

मुंबई पुलिस ने फ़ेसबूक की मदद से ऐसे शातिर लूटेरे को पकड़ा है जिसने सरेराह एक शख्स के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद से लुटेरा फरार था, लेकिन फेसबुक की सहायता से वह पकड़ा गया। आरोपी का नाम स्टालिन है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 जून की रात 10 बजे फ़िल्म राइटर जसपाल किशन सिंह(58) बाइक चलाते हुए अंधेरी लिंक रोड से बोरीवली अपने घर जा रहे थे। जब वे गोरेगांव के ओशिवारा डिपो के यहां पहुंचे, वैसे ही आरोपी भी बाइक पर सवार पीछे से जसपाल के पास आ गया और उसके गले से सोने की चैन छिनने लगा।

किसी फ़िल्मी स्टाइल की तरह चलती बाइक पर ही उन दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। लेकिन स्टालिन जसपाल के गले से चैन छिनने में कामयाब रहा। अच्छी बात यह रही कि जसपाल ने भी किसी तरह से लड़ते हुए आरोपी का मोबाइल फ़ोन ले लिया था। सोने का वजन 270 ग्राम था जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रूपए थी। गोल्ड पहनने के शौकीन और गोल्डमैंन के नाम से मशहूर जसपाल ने इसकी शिकायत गोरेगांव पुलिस से की।  

गोरेगांव विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश शिंदे ने बताया की आरोपी के मोबाइल फ़ोन का जब जांच किया गया तो उस दौरान स्टालिन कोनार नाम से उसका फ़ेसबुक अकाउंट पुलिस को मिला। उसी फेसबुक से ही स्टालिन के गाँव का एड्रेस भी मिला जो कि तमिलनाडु का था।

शिंदे ने ने बताया कि आरोपी के फ़ेसबुक प्रोफाइल की सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम तमिलनाडु रवाना हुई और वहीँ से ही पुलिस ने स्टालिन को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पुलिस को जसपाल की वह सोने की चैन भी मिली जिसे स्टालिन ने छीन लिया था।

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि आरोपी प्रोफ़ेशनल लुटेरा है और उसके खिलाफ बांगुर  नगर और गोरेगांव पुलिस स्टेशन में चोरी और छिनैती के दो और मामले दर्ज हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें