दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

पुलिस ने इस गिरोह के सभी पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, चोरी की दो बाइक और चॉपर भी मिली है।

दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
SHARES


मुंबई की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो ज्वेलर्स की दूकान में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस गिरोह के सभी पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, चोरी की दो बाइक और चॉपर भी मिली है। गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों के नाम भारत जगदीश शर्मा (38 ),घेवरचंद फुटरमाली सुतार(37) ,फरमान उर्फ़ फैजान हनीफ कुरैशी (24),शहजाद राउसुद्दीन मलिक (28) और शाहिद युसूफ खान (30) है।

क्या है मामला?

बताया जाता है कि 22 जनवरी के दिन कांदिवली में स्थित गहनों की दूकान प्रमाणिक ज्वेलर्स  में दिनदहाड़े ये पांचो आरोपी घुस आए और बंदूक के दम पर लूटपाट करने लगे। लेकिन दुकान के मालिक द्वारा शोर मचाए जाने पर वहां से गुजर रहे कई लोग दूकान के बाहर एकत्र हो गये। लोगों को यह समझते देर नहीं लगी कि मामला लूटपाट का है। लेकिन आरोपियों ने बंदूक दिखा कर लोगों को डराया धमकाया और वहां से फरार हो गये।

इस घटना के बाद दूकान मालिन ने इसकी शिकायत समता नगर पुलिस स्टेशन में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच क्राइम ब्रांच यूनिट 12 को सौंप दी गयी।  

पुलिस ने ज्वेलर्स दुकान के आस पास के लगभग 100 से अधिक CCTV फुटेज की जांच किया, लेकिन उनके हाथ कुछ ख़ास नहीं लगा। यही नहीं आरोपी जहां-जहां से भागे थे, वहां-वहां के भी CCTV फुटेज पुलिस ने चेक किया।

इसी बीच पुलिस को अपने खबरियों द्वारा इस बात की भनक लगी कि, आरोपी कहीं फिर से लूटपाट को अंजाम देने के लिए आने वाले है। पुलिस ने वहां जला बिछा कर गुरूवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि, गिरोह का मुख्य आरोपी भरत शर्मा है, जिसकी  विरार में सोने-चांदी की दूकान है। उसके खिलाफ राजस्थान के बामेर ,गुजरात के वापी और बैंगलोर में कई मामले दर्ज है वह जब गुजरात के नवसारी जेल में बंद था तभी उसकी पहचाना अन्य आरोपियों से हुई। इसके बाद सभी ने मिल कर लूट की योजना बनाई।

ये लोग किसी भी दूकान को लूटने से पहले वहां जाकर रेकी करते और फिर मौका पाकर वहां डाका डाल देते और फरार हो जाते थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें