रिक्शा परमिट के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने वाला दलाल सहित गिरफ्तार


रिक्शा परमिट के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने वाला दलाल सहित गिरफ्तार
SHARES

परिवहन विभाग ने रिक्शा परमिट के लिए जरुरी सभी दस्तावेज अनिवार्य किया है बावजूद इसके आरटीओ में फर्जी दस्तावेज के सहारे रिक्शा परमिट बनवाए जाने का मामला सामने आया है। मामला बोरीवली आरटीओ का है। इस मामले में पुलिस ने एक दलाल और परमिट बनवाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है।

एमएचबी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि रिक्शा परमिट बनवाने के लिए कई लोगों ने आवेदन भरा हुआ है। ऐसे ही आरटीओ सहायक निरीक्षक विश्वंभर कोकाटे जब आए हुए सभी आवेदनों को चेक कर रहे थे तो उन्हें एक आवेदन में कुछ शक हुआ। जब उन्होंने आवेदन के साथ संलग्न सभी दस्तावेजों को बारीकी से चेक किया तो दस्तावेज फर्जी लगे। उन्होंने आरटीओ सहायक निरीक्षक कृष्णदेव जाधव को जब यह बात बताई तो उनके निरिक्षण में भी सभी दस्तावेजों को फर्जी पाया गया। उन्होंने सभी दस्तावेजों को जाँच के लिए बोरीवली तहसीलदार कार्यालय भेजा। बोरीवली तहसीलदार कार्यालय की तरफ से दस्तावेजों के सत्यापन नहीं होने की बात सामने आई।

मामले की शिकायत एमएचबी पुलिस स्टेशन में की गई। इस मामले में पुलिस ने आवेदनकर्ता ओमप्रकाश यादव और एक दलाल प्रेमनाथ दुबे को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ कर रही है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 






Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें