गोरेगांव में स्कूल बस का हुआ एक्सीडेंट, 3 बच्चे घायल, क्लीनर की हुई मौत

स्कूल बस गोरेगांव के ओबेरॉय मॉल के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। बच्चों को बचाने के उद्देश्य से बस ड्राइवर रामजीत गौड़ (54) ने गाड़ी को फुटपाथ पर चढ़ा दिया। लेकिन इसके बाद बस अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई,

गोरेगांव में स्कूल बस का हुआ एक्सीडेंट, 3 बच्चे घायल, क्लीनर की हुई मौत
SHARES

गोरेगांव में एक सड़क हादसा भीषण दुर्घटना में तब्दील होते-होते रह गयी। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ती की मौत हो गयी जबकि कई बच्चे घायल हो गए। दरअसल गोरेगांव के वनराई इलाके में रेयान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की स्कूल बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है। 3  बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में बस का ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब आठ बजे के लगभग रेयान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की स्कूल बस गोरेगांव के ओबेरॉय मॉल के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। बच्चों को बचाने के उद्देश्य से बस ड्राइवर रामजीत गौड़ (54) ने गाड़ी को फुटपाथ पर चढ़ा दिया। लेकिन इसके बाद बस अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई, जिसमें अटेंडेंट उमेश गौड़ (35) की मौके पर मौत हो गई, और 3 बच्चे घायल हो गए। जबकि बस का ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जाता है कि इस बस में कुल 40 बच्चे थे।

स्थानीय लोगों ने तत्काल इस एक्सीडेंट की सुचना मुंबई पुलिस को दी। मौके पर वनराइ पुलिस पहुंच कर बस अटेंडेंट की लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, जबकि घायल बच्चों को स्थानीय लोगों ने खुद अस्पताल में भर्ती कराया। अब पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें