बनना चाहता था जरायम की दुनिया का बादशाह, हुआ गिरफ्तार

यही नहीं पुलिस ने इस मामले में एजाज लकड़ावाला का नाम सामने आने के कारण पुलिस ने सागर पर मकोका के तहत केस दर्ज किया। पूछताछ में सागर ने पुलिस को एजाज के कनाडा में होने की बात बताई। कोर्ट ने सागर को 12 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी सुनाई है।

बनना चाहता था जरायम की दुनिया का बादशाह, हुआ गिरफ्तार
SHARES

एक बिल्डर से उगाही मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक युवक को मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है। इस युवक का नाम सागर यादव है जो अभी मात्र 21 साल का ही है। बताया जाता है सागर जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह बनना चाहता था,  इसीलिए वह एजाज लकड़ावाला की गैंग में शामिल हुआ था। यही नहीं सागर ने बिल्डर को धमकी एजाज के कहने पर भी दिया था।

क्या था मामला?

सूत्रों के अनुसार सागर यादव मीरा रोड में अपने परिवार वालों के साथ रहता था। उसके पिता दूध बेचने का कम करते हैं लेकिन सागर को यह सब काम बिलकुल पसंद नहीं था मात्र दसवीं तक पढ़ने वाला सागर जल्द ही अमीर बनना चाहता था लोगों की नजर में वह जल्द आ जाए, इसीलिए वह हर त्योंहार में अपने नाम के बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर शहर भर में लगाया करता था

उसी समय उस पर एजाज लकड़ावाला के भाई अखिल की नजर उस पर पड़ी। अखिल ने सागर को गैंग में शामिल होने को कहा जिसे सागर तत्काल मान गया गैंग में शामिल होने के बाद वह और भी अपनी मनमर्जी का काम करने लगा

कुछ दिन पहले अखिल ने सागर को मुंबई के खार इलाके के एक बिल्डर से उगाही करने का काम सौंपा। सागर ने न आव देखा न ताव उसने डायरेक्ट बिल्डर को फोन कर उससे 25 लाख रूपये मांगे और नहीं देने पर मारने की धमकी दी बिल्डर ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी मामला एंटी एक्स्टोर्शन सेल को सौंपा गया पुलिस ने जाँच में मंगलवार को सागर को गिरफ्तार किया

यही नहीं पुलिस ने इस मामले में एजाज लकड़ावाला का नाम सामने आने के कारण पुलिस ने सागर पर मकोका के तहत केस दर्ज किया पूछताछ में सागर ने पुलिस को एजाज के कनाडा में होने की बात बताई कोर्ट ने सागर को 12 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी सुनाई है

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें