हॉर्न बजाने के विवाद में वृद्ध की हत्या

संदीपने मारलेला चाकू मनोहर चावरिया यांच्या डाव्या बाजूला बरगडी जवळ लागला. या हल्यात मनोहर हे गंभीर जखमी झाले. त्यांना उपचारासाठी घाटकोपरच्या राजावाडी रुग्णालयात दाखल केले. उपचारा मनोहर यांचा मृत्यू झाला.

हॉर्न बजाने के विवाद में वृद्ध की हत्या
SHARES

घाटकोपर के विद्याविहार इलाके में एक मात्र गाड़ी का हॉर्न बजाने के विवाद में एक वृद्ध व्यक्ती की हत्या कर दी गयी। वृद्ध व्यक्ति का नाम मनोहर चावरिया है। यह घटना गुरूवार सुबह को घटी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार घाटकोपर के मोहन बंजारा इलाके में रहने वाला दीपक चावरिया (29) और उसका भाई मनोज चावरिया (32) काम के लिए बाइक से कहीं जाने के लिए घर से निकले थे। जब वो दोनों बाइक पर बैठ कर थोड़ा आगे बढ़े तो वहां पर संदिप पारचा (28) और उसके पिताजी पालसिंह पारचा (70) खड़े थे। दीपक ने बाइक का हॉर्न बजा कर उनसे साइड होने का इशारा किया। दीपक का हॉर्न बजाना संदीप पारचा को अखर गया और वह दीपक के साथ झगड़ा करने लगा। झगड़े की आवाज सुन कर वहां दीपक के पिताजी मनोहर चावरिया (57) और उसकी बहन पूजा (36) भी वहां आकर पारचा से लड़ने लगे।

यह विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गयी। इसी दौरान तैश में आकर संदीप पारचा ने घर से चाकू लाया और मनोहर चावरिया पर हमला कर दिया। इस हमले में मनोहर बुरी तरह से घायल हो गये। उन्हें तत्काल घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान मनोहर की मौत हो गयी।

हालांकि इस मारपीट में पारचा परिवार की तरफ से पालसिंह पारचा और कृष्ण पारचा भी घायल ही गये। मामले की सूचना पाकर तिलक नगर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए संदीप पारचा को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गयी।  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें