दो घंटे में ७ फ़्लैट के टूटे ताले


दो घंटे में ७ फ़्लैट के टूटे ताले
SHARES

दहिसर पूर्व सरदार बल्लभभाई पटेल स्कूल के पास बनी एसआरए की एक बिल्डिंग के 7 फ़्लैट के ताले महज दो घंटे के अंदर टूटे। उनके घर के गहने और सामान चोरी हुए जिसकी शिकायत दहिसर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई जा चुकी है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

खबर के मुताबिक दहिसर पूर्व सरदार बल्लभभाई पटेल स्कूल के पास एसआरए की 22 महले की बिल्डिंगें बनी है। 7 जुलाई को शाम को जनकल्याण बिल्डिंग नम्बर 2 के A विंग की सात फ्लैटों में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उनके कीमती सामान चुरा ले गए। फ़्लैट नम्बर 1206 के सिद्धार्थ ने बताया कि उनके घर से दो मंगलसूत्र,3 सोने की चेन,एक नेकलेस और एक अंगूठी चोरी गयी है। फ़्लैट नम्बर 1009 की मालकिन अपने गांव गयी है जिसके कारन चोरी के सामान की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस उनके आने का इंतजार कर रही है। वहीँ फ़्लैट नम्बर 710 की मालकिन माया कुम्भार ने बताया कि उनके घर से 4 तोले सोने के दागिने चोरी हुए है। वही दूसरे मंजिल पर फ़्लैट नंबर 201 और 206 में चोरी हुई है। वही फ़्लैट नम्बर 110 में भारत सावंत के भी घर चोरी हुई है। वहीं सामने की बिल्डिंग बी-3 के 22 महल पर भी चोरी हुई है।
इस सम्बन्ध में दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष सावंत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। सभी का पंचनामा और बयान दर्ज करने में काफी समय लग गया। चोर में से कोई वही का है दूसरे इस चोरी में कई लोगों के शामिल होने की शक्यता है। जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें