अरुण गवली की पार्टी से चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार डीजल चोरी मामले में हुआ गिरफ्तार


अरुण गवली की पार्टी से चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार डीजल चोरी मामले में हुआ गिरफ्तार
SHARES

मुंबई पुलिस ने डीजल चोरी करने के मामले में एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह अब तक 5 हजार लीटर डीजलों की चोरी कर चूका है। शिवडी पुलिस ने इस मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। चौकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार 5 आरोपियों में से एक आरोपी नगरसेवक पद के लिए चुनाव भी लड़ चुका है।


कम दाम में बेचते थे डीजल

शिवडी पुलिस के अनुसार मुंबई में समुद्री जहाजों से यह गिरोह डीजल चोरी कर उसे मार्केट में कम रेट पर बेच देता था। इसकी सूचना पुलिस उपयुक्त (बंदरगाह) रश्मि करंदीकर को मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने गस्ती और तैनाती दोनों बढ़ा दी।


पुलिस के चढ़े हत्थे 

पुलिस की तैनाती से अनजान जब इस गिरोह के लोग डीजल की चोरी करने आए तो यह सारे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इस गिरोह के सभी सदस्यों संतोष हेंड्री आलफेंड डिसूजा(32), राजेश हरिजन(30), राकेश चव्हाण(30), कालूराम गौतम(31), शंभू ऊर्फ सुनील कोली (30) और मोटरमैन सुमीत तिवारी को गिरफ्तार किया। तिवारी पर आरोप है कि यह चोरी करने वाले गिरोह की मदद करता था।


आरोपी निकला गवली की पार्टी का उम्मीदवार

इस गिरोह का मुख्यसूत्रधार संतोष डिसूजा था। डिसूजा पर मीरपीट के तीन गंभीर आरोप भी दर्ज है। वडाला में रहने वाला डिसूजा अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की राजनीतिक पार्टी अखिल भारतीय सेना की तरफ से 2017 में वॉर्ड नंबर 209 से नगरसेवक पद के लिए चुनाव लड़ चूका है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस गिरोह के तार किन-किन से जुड़ें हैं?


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें