पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए भाग रहीं दो सेक्स वर्करों की बिल्डिंग से गिर कर हुई मौत

ये दोनों महिलाएं सेक्स वर्कर थीं जो पुलिस की रेड से बचने के लिए बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से रस्सी के सहारे नीचे उतर रहीं थीं, लेकिन संतुलन बिगड़ने से दोनों नीचे आ गिरीं।

पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए भाग रहीं दो सेक्स वर्करों की बिल्डिंग से गिर कर हुई मौत
SHARES

दक्षिण मुंबई स्थित ग्रांट रोड के लैमिंग्टन रोड में मंगलवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक साथ दो महिलायें बिल्डिंग से नीचे गिर पड़ी। इन दोनों महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताय जाता है कि ये दोनों महिलाएं सेक्स वर्कर थीं जो पुलिस की रेड से बचने के लिए बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से रस्सी के सहारे नीचे उतर रहीं थीं, लेकिन संतुलन बिगड़ने से दोनों नीचे आ गिरीं।


क्या था मामला?

डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को लगभग 10 के आसपास पुलिस की टीम गस्ती पर थी। जब वे लैमिंग्टन रोड इलाके पहुंचे तो इलाका रेड लाइट होने के कारण पुलिस ओम निवास नामक बिल्डिंग में जांच के लिए गयी। पुलिस अक्सर  इस इलाके में चेकिंग की जाती है कि कहीं इन घरों में वेश्यावृत्ति का धंधा तो नहीं हो रहा? इसी दौरान पुलिस बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गई।

अधिकारी के अनुसार उस बिल्डिंग में देह व्यापार का धंदा चल रहा था। सेक्स वर्करों को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो दो महिलाएं पुलिस से बचने के लिए खिड़की से रस्सी के सहारे नीचे उतरने की कोशिश करने लगी और अचानक दोनों ही इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गईं।  

महिलाओं को जे.जे अस्पताल ले जाया गया। जहां एक महिला को डॉक्टरों ने तुरंत मृत घोषित कर दिया लेकिन दूसरी महिला का इलाज शुरू किया जो कि गंभीर रूप से घायल थी। लेकिन थोड़ी देर में उसकी भी मौत हो गयी। डॉक्टरों के अनुसार दोनों महिलाओं के सिर और नाक में फ्रैक्चर के साथ साथ सीने और पेट में भी काफी चोटें आई थीं।

कौन थी दोनों महिलाएं

जिन दो महिलाओं महिलाओं की मौत हुई उनमे से एक 51 वर्षीय तो दूसरी 31 साल की थी। 51 वर्षीय मृतक महिला नालासोपारा इलाके में रहती थी और उसका एक बेटा भी है जबकि 31 वर्षीय महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी और वह मुंबई में अपनी बहन के साथ रहती थी।

 पुलिस से भी होगी पूछताछ 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में डीबी मार्ग के पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस विभाग पूछताछ में इस बात की जांच करेगी की रेड के दौरान प्रिवेंशन ऑफ इमॉरल ट्रैफिकिंग ऐक्ट के तहत सभी नियमों का पालन किया गया था या नहीं?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें