इंद्राणी की हालत स्थिर, अधिक मात्रा में खाई थी एंटी-डिप्रेशन की दवा


इंद्राणी की हालत स्थिर, अधिक मात्रा में खाई थी एंटी-डिप्रेशन की दवा
SHARES

बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की तबियत ख़राब होने के कारण शुक्रवार रात जे.जे अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने इंद्राणी की तबियत ख़राब होने का कारण दवा के ओवरडोज को बताया। उस मामले में अपडेट या है कि अब डॉक्टरों ने कहा है कि इंद्राणी अब ठीक है उसकी हालत स्थिर है।


इंद्राणी ने ली थी एंट्रीडिप्रेशन की गोली 

डॉक्टरों के मुताबिक इंद्राणी के शरीर में बेंजोडाइपिन की मात्रा काफी अधिक थी। बता दें कि बेंजोडाइपिन दवा उस मरीज को दी जाती है जो डिप्रेशन का शिकार होता है।  

डॉक्टरों ने बताया कि इंद्राणी अब नियमित भोजन ले रही है और उसके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।उसे बुखार भी उतर गया है। मंगलवार को इंद्राणी की यूरिन जांच हुई थी। यह जांच A और B दो पद्धितयों के आधार पर की गयी थी।

इस रिपोर्ट के मुताबिक इंद्राणी के शरीर में बेंजोडाइपिन बड़ी मात्रा में पाय गया। यह दवा एंटीडिप्रेशन के तौर पर दी जाती है. अब इंद्राणी की हालत स्थिर है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें