सिंगर उदित नारायण को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई लाइव से बात करते हुए उदित ने किया सनसनीखेज खुलासा

अंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत गायकवाड ने आगे कहा कि हमने उदित नारायण के घर के पास गश्त बढ़ा दी है। संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

सिंगर उदित नारायण को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई लाइव से बात करते हुए उदित ने किया सनसनीखेज खुलासा
SHARES

बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर उदित नारायण को अज्ञात शख्स ने फोन कर एक्सटोर्शन की मांग की, और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं फोन करने वाले ने एक से अधिक बार फोन करके उदित को गाली दी और धमकी दी। इसके बाद उदित ने अंबोली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि इसके बाद भी धमकी भरे फोन आने पर उदित ने मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल (AEC) से संपर्क किया। 

फोन का लोकेशन बिहार 
पुलिस ने अपनी जांच में इस बात का पता लगा लिया है कि जिस फोन से धमकी भरे कॉल आ रहे थे उसकी लोकेशन बिहार है। यही नहीं जब उस फोन की IMEI नंबर की सहायता से उसकी अन्य डिटेल्स निकाली गयी तो पता चला कि यह फोन उदित नारायण के वाचमैन के नाम से दर्ज था। हालांकि वाचमैन ने पुलिस को बताया कि उसका फोन तीन महीने पहले उस समय चोरी हो गया था जब वह अपने गांव बिहार गया था।

रवि पुजारी ने किया था फोन?
इस मामले में जब मुंबई लाइव ने उदित नारायण से इस मामले में बात की तो, उन्होंने बात करते हुए धमकी भरे फोन आने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, जब वे अब तक तीन बार धमकी भरे फोन आ चुके हैं। अक्सर उन्हें तब फोन आते जब वे शूटिंग पर होते थे। उन्होंने मुंबई लाइव को आगे बताया कि, फोन करने वाला अपने आपको रवि पुजारी बताता और उनसे पैसों की मांग करता, उसके बाद नहीं देने पर उन्हें गालियां देता और अंजाम भुगतने की धमकी देता था।

पुलिस ने दी सुरक्षा
मीडिया से बात करते हुए इस मामले में अंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत गायकवाड ने कहा कि उदित नारायण की शिकायत को दर्ज कर लिया गया है। गायकवाड़ ने आगे कहा कि हमने उदित नारायण के घर के पास गश्त बढ़ा दी है। संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

पुलिस ने जो शिकायत दर्ज की है उसके मुताबिक फोन करने वाले ने करीब एक महीने पहले नारायण को पहला फोन किया था, दूसरा फोन 17 जुलाई को आया और तीसरा कॉल 23 जुलाई को किया गया था।

पुलिस ने की जांच शुरू
पुलिस के मुताबिक जब उदित नारायण के वाचमैन का फोन चोरी हुआ था तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, लगता है फोन करने वाले ने उसे जान बुझकर चुराया होगा या फिर उसके हाथ यह फोन लग गया होगा, और उसी फोन में उदित नारायण का नंबर सेव रहा होगा। अब पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें