olx पर बेचते थे चोरी की बाइक, एक गिरफ्तार


olx पर बेचते थे चोरी की बाइक, एक गिरफ्तार
SHARES

बाइक चोर अब चोरी हुए बाइक को बेचने की नई-नई जुगत करने लगे हैं। ये बाइक चोर अब olx के जरिये ऑनलाइन माध्यम से बाइक बेचने लगे हैं। इसके लिए वे गाड़ी का फर्जी डाक्यूमेंट्स भी बनाते हैं। नवघर पुलसी ने ऐसे ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया जो इस तरह से बाइक बेच रहा था। इस आरोपी का नाम मनीष नाइक है।

क्या है मामला?
मुलुंड के नवघर इलाके में रहने वाला मनीष अपने एक सहयोगी के साथ बाइक चुराने का काम करता था। बाइक चुराने के बाद ये लोग गाड़ी के चेचिस नंबर से फर्जी कागज बनाते थे। इसके बाद उसे olx पर बेचने के लिए विज्ञापन पर डाल दिया करते थे।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की चोरी हुई बाइक उसे olx पर बिकने के लिए विज्ञापन में दिखाई दी।

उस व्यक्ति की जब उस गाड़ी की डीटेल्स आरटीओ पर जाननी चाही तो उसे उस गाड़ी की डीटेल्स नहीं नहीं मिली। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इसके बाद मनीष को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मनीष का सहयोगी फरार हो गया है जिसकी तलाश अब पुलिस कर रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें