सोनाक्षी सिन्हा को 18 हजार रुपए के हेडफोन की जगह मिला कबाड़ का सामान


सोनाक्षी सिन्हा को 18 हजार रुपए के हेडफोन की जगह मिला कबाड़ का सामान
SHARES

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ऑनलाइन फ्राड का शिकार हो गयी हैं। सोनाक्षी ने ऑनलाइन के जरिये अमेजन से 18 हजार रुपए का bose कंपनी का हेड फोन मंगाया था, लेकिन डिलीवरी के बाद जब उन्होंने बॉक्स खोला तो उसमे हेड फोन की जगह नटबोल्ट था। सोनाक्षी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी।

क्या है मामला?
सोनाक्षी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "अमेजन, मैंने अपने लिए हेडफोन्स मंगवाए थे लेकिन ये देखिए मुझे क्या मिला है। मैंने bose का हेडफोन ऑर्डर किया था। यह पूरी तरह से पैक्ड और खुला हुआ भी नहीं है, देखने में एकदम सही लगता है लेकिन सिर्फ बाहर से। इसके बाद सोनाक्षी ने अमेजन के की कस्टमर सर्विस को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने आगे लिखा कि और हां! आपका कस्टमर सर्विस मदद भी नहीं करना चाहता है इसके कारण ये स्थिति अब और भी बदतर हो गई है।"

 

वे यही नहीं रुकीं, उन्होंने आगे ट्वीट किया कि कोई भी 18,000 रुपये में कबाड़ का एक नया नया चमकदार टुकड़ा खरीदना चाहता है?घबराए नहीं, मैं बेच रही हूं। लेकिन एमेजन पर नहीं, तो आप ठीक वही प्राप्त करें जो आप ऑर्डर कर रहे हैं।

इसके बाद अमेजन की तरफ से ट्वीट किया गया और अमेजन ने इस घटना के लिए माफ़ी मांगी, अमेजन ने लिखा कि "ओह-नहीं! यह अस्वीकार्य  है। हम माफ़ी चाहते हैं कि आपको हमारे तरफ से  शॉपिंग ऐसा अनुभव मिला. कृपया करके अपनी जानकारी यहां शेयर करें। हम आपसे सीधे संपर्क करेंगे।"

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
आपको बता दें कि अमेजन में यह कोई पहली बार नहीं है कि डिलीवरी के जरिये फ्राड किया गया हो। कई मामले में देखा गया है कि आईफोन की जगह साबुन भेज दिया गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें