स्पेन से आया फोन, कहा '10 करोड़ दो वर्ना अंजाम भुगतने को तैयार रहो'


स्पेन से आया फोन, कहा '10 करोड़ दो वर्ना अंजाम भुगतने को तैयार रहो'
SHARES

जुहू के एक बिल्डर को किसी अनजान शख्स ने फोन कर धमकी देते हुए 10 करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की। उक्त शख्स ने अपना नाम फहीम बताते हुए अपने आप को छोटा शकील का गुर्गा बताया। बिल्डर ने जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

बिल्डर ने बताया कि उसे 27 जुलाई को फहीम का पहला कॉल आया था. फहीम ने  +3444 के नंबर से फोन किया था। फहीम ने कहा कि वह छोटा शकील के तरफ से बोल रहा है। उसने बिल्डर से पूछा कि उसका व्यवसाय सही चल रहा है? इसके बाद फहीम ने 10 करोड़ रूपये रंगदारी की मांग की और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर फोन काट दिया। हालंकि इस फोन पर बिल्डर ने कोई ध्यान नहीं दिया।

लेकिन 31 तारीख को फिर से इसी नंबर से फहीम ने फोन किया और धमकी देते हुए फिर से पैसो की मांग की। इसके बाद बिल्डर ने जुहू पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब नंबर ट्रेस किया तो नंबर स्पेन का निकला।

सांताक्रूज विभाग के एसीपी दत्तात्रेय भरगुडे मुंबई लाइव को बताया कि इस मामले में हमने  केस दर्ज किया है और जांच कर रहे हैं। मामले को गंभीर मान कर जुहू पुलिस की क्राइम ब्रांच और हफ्ता निरोधक दस्ता संयुक्त रूप से जांच में जुट गयी है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें