जमानत पर छूटे सुरेश रैना ने दी सफाई, कहा - नियम के बारे में नहीं था पता

नाइट कर्फ्यू के बावजूद इस क्लब में एक हाई प्रोफाइल पार्टी चल रही थी, जिसमें रैना के साथ-साथ कई फिल्मी सितारें भी मौजूद थे।

जमानत पर छूटे सुरेश रैना ने दी सफाई, कहा - नियम के बारे में नहीं था पता
SHARES

मुंबई (Mumbai) के पाश क्लब ड्रैगन फ्लाई (dragon fly pub) में पार्टी कर रहे फेमस सिंगर गुरु रंधावा (guru randhawa), रैपर बादशाह (raper badshah) और ऐक्ट्रेस सुजैन खान (sussain khan), पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (suresh raina) सहित अन्य कई सेलिब्रेटी भी मौजूद थे। कोरोना (Corona19) काल और नाईट कर्फ्यू (night curfew) में पार्टी करने के आरोप में इन सभी पर मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। हालांकि बाद में सुरेश रैना को बेल मिल गई। इसी रैना की मैनेजमेंट टीम की तरफ से इस मामले पर सफाई दी गई है।

मैनेजमेंट टीम की तरफ से स्पष्टीकरण देते हुए कहा गया है कि, "सुरेश रैना एक शूट के लिए मुंबई में थे, जो कई घंटो का था। उन्हें उनके ही एक मित्र द्वारा उस क्लब में डिनर पर आमंत्रित किया गया था। सुरेश रैना को स्थानीय नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बयान में आगे कहा गया कि, 'पूर्व भारतीय क्रिकेटर हमेशा नियमों का ध्यान रखते हैं और उनका पालन करते हैं। 

गलती का एहसास होने के बाद, उन्होंने तुरंत अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुपालन किया और अनजाने में हुई घटना पर पछतावा व्यक्त किया। वे हमेशा नियम और कानून का पालन करते हैं और आगे भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।

आपको बता दें कि, मुंबई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport) के ठीक बगल में स्थित होटल मैरिएट के ड्रैगन फ्लाइ पब में रात के समय पार्टी चल रही थी। नाइट कर्फ्यू के बावजूद इस क्लब में एक हाई प्रोफाइल पार्टी चल रही थी, जिसमें रैना के साथ-साथ कई फिल्मी सितारें भी मौजूद थे। हालांकि, पुलिस द्वारा सभी के नाम उजागर नहीं किए गए हैं।

लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो पार्टी में ऋतिक रोशन की पुर्व पत्नी सुजैन खान, सिंगर गुरु रंधावा , रैपर बादशाह सहित अन्य बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल थीं।

सूत्रों के मुताबिक, किसी ने मास्क नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग (social distance) का पालन किया जा रहा था। इन सभी पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही क्लब संचालक पर भी कार्रवाई की गई है। 

सुरेश रैना ने इसी साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी (mahendra singh dhoni) के संन्यास के बाद अचानक से अपने संन्यास की घोषणा की थी।

रैना 17 जुलाई 2018 को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेले थे। हालांकि अब रैना जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) में क्रिकेट अकादमी (cricket akadami) खोल रहे हैं।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें