सुशांत सिंह राजपूत केस: बीएमसी ने पटना के एसपी विनय तिवारी का खत्म किया क्वारंटाइन

बीएमसी के आदेश में एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन करने की वजह बताते हुए कहा गया था कि सीनियर ऑफिसर ने महाराष्ट्र में आने से पहले प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गईं कोरोना की गाइडलाइंस का पालन नहीं किया, इसीलिए उन्हें क्वारंटीन किया गया।

सुशांत सिंह राजपूत केस: बीएमसी ने पटना के एसपी विनय तिवारी का खत्म किया क्वारंटाइन
SHARES

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच करने बिहार से मुंबई पहुंचे आईपीएस विनय तिवारी (Vinay Tiwari) को बीएमसी ने होम क्वारंटीन कर दिया था। पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद आज उनका क्वारंटाइन खत्म कर दिया गया है और वे आज पटना के लिए रवाना होंगे।

बीएमसी के आदेश में एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन करने की वजह बताते हुए कहा गया था कि सीनियर ऑफिसर ने महाराष्ट्र में आने से पहले प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गईं कोरोना की गाइडलाइंस का पालन नहीं किया, इसीलिए उन्हें क्वारंटीन किया गया। विनय तिवारी मुंबई से पटना के लिए आज शाम 5:30 बजे की फ्लाइट से रवाना होंगे। बीएमसी ने मैसेज द्वारा विनय तिवारी को उनका क्वारंटीन खत्म करने की सूचना दी है। साथ ही बीएमसी ने इस आदेश की कॉपी बिहार पुलिस हेडक्वार्टर को भी भेज दी है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी, पर जब सुशांत के पिता के के सिंह उनकी जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज की जिसके बाद पटना की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हुई थी। जिसके बाद काफी खबरें सामने आईं कि जांच में मुंबई पुलिस बिहार पुलिस का सपोर्ट नहीं कर रही है। पर अब यह केस सीबीआई के पास पहुंच गया है। ]

यह भी पढ़ें:सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने रिया और अन्य के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

केंद्र सरकार ने बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी है। सुशांत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी मांग की जा रही थी।

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से इस केस ने कई मोड़ लिए हैं।

यह भी पढ़ें:भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें