दो तांत्रिक सहित तीन गिरफ्तार


दो तांत्रिक सहित तीन गिरफ्तार
SHARES

मीरारोड पुलिस ने तंत्र मन्त्र के जरिये पैसों की बारिश कराने वाले दो तांत्रिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो लाख अस्सी हजार की नगदी बरामद की है।

मीरारोड पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक महेश कुचेकर ने बताया कि ठगी महिला फैमिदा खान गौरव रेसीडेंसी बिल्डिंग वेवर्ली पार्क मीरारोड में रहती है। आरोपी अजमल इब्राहिम खान बुलढाणा में एक यतीमखाना चलाता है। भुक्तभोगी महिला यतीमखाना में जाती थी जहाँ उसकी मुलाकात अजमल से हुई।
महिला ने उससे कहा कि उसके पास पैसा टिकता नहीं है। तब अजमल ने कहा कि वह दो तांत्रिक को जानता है जो आपकी समस्या को दूर कर सकता है। उसने तांत्रिक रज्जाक तड़वी और गोपी गौड़ से परिचय कराया। १० जून को रज्जाक तड़वी और गोपी गौड़ महिला के घर मीरारोड आये। जहां पूजा के लिए महिला से फर्श पर ७ लाख ७५ हजार के गहने और नगदी रखाये। थोड़ी देर पूजापाठ का ड्रामा किया उसके बार वे लोग गहने और नगदी को इकठ्ठा किया और कहा कि वे श्मशान जाकर पूजा करके आते है।


ऐसा कहकर वे निकल गए और वापस नहीं आये। तब महिला को अपनी ठगी का एहसास हुआ। उसने इसकी शिकायत मीरारोड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। जहाँ पुलिस ने बिल्डिंग की सीसीटीवी को निकाल कर जलगांव क्राइम ब्रांच को दिया जहाँ रज्जाक और गोपी को पकड़कर मीरारोड पुलिस के हवाले किया वही मीरारोड पुलिस ने अजमल को भी गिरफ्तार कर लिया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें