मामूली बात पर टीचर ने बच्चे को पीटा, बच्चा हुआ बेहोश


मामूली बात पर टीचर ने बच्चे को पीटा, बच्चा हुआ बेहोश
SHARES

गुड़गांव के रयान स्कूल की भयानक घटना सामने आने के बाद भी लोग स्कूल टीचर्स और प्रशासन बच्चों के प्रति लापरवाह बना हुआ है। इसी तरह की एक घटना घाटकोपर से सामने आई है। घाटकोपर के ऑक्सफोर्ड इंग्लिश हाई स्कूल में एक टीचर्स ने एक बच्चे को मामूली सी बात पर बुरी तरह से पीट दिया। बच्चे की गलती इतनी सी थी कि टीचर जब एक बच्चे को पीट रहा था तो इस बच्चे ने बीच में बोल दिया था। कक्षा 9 में पढ़ने वाले इस बच्चे का नाम सुहैल अंसारी है।

मुलुंड इलाके के DCP सचिन पाटिल ने बताया कि स्कूल में सभी बच्चों को उनका आधार कार्ड जमा करना था, इसी बात को लाकर टीचर उन बच्चों को मार रहा हा जिन बच्चों ने अपना आधार कार्ड स्कूल में जमा नहीं करवाया था। टीचर की यह बात सुहैल को पसंद नहीं आई और उसने शिक्षक द्वारा की जा रही पिटाई का विरोध किया। इसी बात पर टीचर श्याम बहादुर विश्कर्मा बिफर पड़े और सुहैल का कॉलर पकड़ कर उसे घसीटा और उसको डंडे से मारा। यह सारी घटना कक्षा में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी।

सुहैल के घर वालों के अनुसार जब सुहैल घर आया तो उसने यह सारी बात उसने अपने घर वालों को बताया। घर वालों ने इसे मामूली बात समझ कर कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब सुहैल खेलने के लिए बाहर गया तो वह अचानक बेहोश हो गया। परिजन तत्काल उसे सायन अपस्ताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि सुहैल का सिर बेहद ही नाजुक हैं और वहां झटका लगने के कारण ही वह बेहोश हुआ।
घर वालों ने आगे बताया कि जब सुहैल छोटा था तभी उसके सिर के ऑपरेशन हुआ था जिससे उसका सिर काफी संवेदनशील है।

सुहैल के बड़े भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने श्याम बहादुर विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें