पुलिस ने परिवार को सौंपा नाबालिग जोड़ा


पुलिस ने परिवार को सौंपा नाबालिग जोड़ा
SHARES

बोरीवली - गुजरात से भागकर मुंबई आये नाबालिग प्रेमी जोड़े को पश्चिम रेलवे आरपीएफ (रेल सुरक्षा बल) ने परिवारवालों के हवाले किया। नौ महीनों के प्यार में शादी करने के इरादे से घर से भागे थे।

RPF अधिकारियों ने बताया कि 17 साल का रोहित (बदला हुआ नाम) और 16 साल की बर्खा (बदला हुआ नाम) बीते 29 अक्टूबर 2016 को घर से भागे थे। जिन्हें 31 अक्टूबर 2016 को पश्चिम रेलवे के बोरीवली स्टेशन से आरपीएफ ने पकड़ा। प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों गुजरात के नवसारी जिले के रहने वाले है। पास-पड़ोस में रहने के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ। जब 9 महीनों का प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया। पर घरवाले शादी के खिलाफ थे। जिसके वजह से दोनों घर से भाग निकले। अलग-अलग ट्रेनों से सफर कर दोनों 31 अक्टूबर 2016 बोरीवली पहुंचे थे। जिसे बोरीवली आरपीएफ मामले भांपते हुए दोनों पकड़ा और लड़की-लडके के परिवारवालों से संपर्क किया गया। जिसमे डोंबिवली में रहने वाले लड़की के चाचा को बोरीवली थाने बुलाकर जांच पड़ताल कर दोनों को सही सलामत सौंप दिया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें