मालाड में आटोरिक्शा गिरोह का आतंक, वकील को बनाया शिकार


मालाड में आटोरिक्शा गिरोह का आतंक, वकील को बनाया शिकार
SHARES

मालाड पूर्व में ऑटो चालकों का एक गिरोह सक्रीय है जो यात्रियों को लूटता है। इसी लूट का शिकार बोरीवली कोर्ट के एक वकील हुए हैं। ऑटो में रखे उनके सूटकेस से 76 हजार रुपये निकाले जाने की घटना सामने आई है। इसकी शिकायत दिंडोशी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई जा चुकी है।
खबर के मुताबिक शिकायतकर्ता राज बहादुर यादव बोरीवली कोर्ट में वकालत करते हैं और मालाड पूर्व अप्पापाड़ा में रहते हैं। 

24 अप्रैल को शाम के वक्त राजबहादुर बोरीवली कोर्ट से निकले। मालाड पूर्व से उन्होंने आटोरिक्शा पकड़ा। पहले ऑटो में 2 ही लोग थे। आगे चलकर ऑटो चालक ने चार लोगों को बिठाया लिया और राजबहादुर का बैग आगे रख लिया। जैसे ही रिक्शा पुष्पापार्क पहुंचा ट्रैफिक होने के कारण उसने सभी को उतर जाने को कहा जैसे ही वे उतरे ऑटो लेकर वह आगे चला गया। राजबहादुर क़ुरार विलेज के प्रताप नगर में एक दोस्त के यहां पहुंचे, जहां उन्हें पैसा देना था। जब वे सूटकेस खोलने लगे तो वह नहीं खुला। लॉक को तोड़कर जब उसे खोला तो उसमे रखे 76 हजार रुपए गायब थे। 25 अप्रैल को वे दिंडोशी पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामला दर्ज करया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें