मात्र तीन मिनट में ही गाड़ियों को 'उड़ाने' वाला चोर हुआ गिरफ्तार


मात्र तीन मिनट में ही गाड़ियों को 'उड़ाने' वाला चोर हुआ गिरफ्तार
SHARES

मात्र तीन मिनट में ही महंगी कारों को चुराने वाले कुख्यात गाड़ी चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हजरत फकरूद्दीन खान (32) है। पुलिस ने इसके पास से चोरी के 5 वाहन भी जब्त किया।

 
गाड़ियों का कुशल कारीगर है चोर 
पेशे से गाड़ी मैकेनिक का काम करने वाला हजरत एक कुशल कारीगर बताया जाता है। पूछताछ में इसने पुलिस को बताया कि पैसों की सख्त जरुरत के चलते इसने चोरी का धंदा शुरू किया। कुर्ला इलाके का रहने वाला हजरत मात्र तीन मिनट में ही कार को उड़ाने का दम भरता है।
पिछले हफ्ते दादर इलाके में एक टेम्पो चोरी घटना की शिकायत पुलिस को मिली थी। इसके बाद से ही पुलिस हजरत की तलाश में थी। पुलिस ने हजरत को कुर्ला से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास से चोरी के अन्य 5 गाड़ियों को भी बरामद किया।

पूरे देश में फैला है जाल 
पुलिस कार चोरी को 'मूविंग प्रॉपर्टी' मानती है। मतलब जो एक जगह से दूसरे जगह घूमती रहती है इसीलिए इसे आसानी से ट्रेस करना कठिन होता है। पुलिस ने बताया कि चोरी की गाड़ियों को मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, नोएडा, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, कोलकाता, झारखंड, ओडिशा, आसाम और नेपाल जाकर बेचा जाता था। साथ ही कार चोरी मार्केट में टवेरा, स्कॉर्पियो, बोलोरे, क्वालिस, पजेरो, मारुती, सैंट्रो गाड़ियों की अधिक मांग है। पुलिस ने बताया कि मुंबई की सड़कों से हर दिन 11, दिल्ली से 40 तो बंगलौर से हर दिन 12 गाड़ियों की चोरियां की जाती हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें