पवई हाफ मैराथन में दौड़ने आए दर्जन भर धावकों की कारों में से महंगे सामान हुए चोरी

बताया जाता है कि जब दौड़ समाप्त हुई तो अनेक धावकों ने अपनी कार के कांच तोड़े जाने और उसमें रखे मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, पर्स, कपड़े जैसे समान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।

पवई हाफ मैराथन में दौड़ने आए दर्जन भर धावकों की कारों में से महंगे सामान हुए चोरी
SHARES

पवई में आयोजित हाफ मैराथन में भाग लेने आए करीब एक दर्जन धावकों की कारों के कांच तोड़ कर उसमें रखे लैपटॉप , मोबाइल, चार्जर जैसे महंगे सामानों की चोरी होने की घटना सामने आई है। घटना रविवार सुबह की है।

रविवार 26 अगस्त की सुबह पवई में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया था। दौड़ सुबह 5:30 शुरू हुई। इस दौड़ में हिस्सा लेने जे लिए कई धावक दूर से भी अपनी कार से आए हूए थे। जिनमे से अधिकांश गाड़ियां पवई IIT परिसर में ही पार्क की गईं थीं।

बताया जाता है कि जब दौड़ समाप्त हुई तो अनेक  धावकों ने अपनी कार के कांच तोड़े जाने और उसमें रखे मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, पर्स, कपड़े जैसे समान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।


अब इस मामले में कई लोगों की शिकायत पर पवई पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। हालांकी आयोजको ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा की कैंपस में पार्किग की मनाही थी, लिहाजा गाड़ियों को कैंपस के बाहर खड़ा किया गया था, इसके साथ ही पुलिस को भी इसके बारे में पहले से ही सूचना दी गई थी और साथ ही प्रतिभागियों से भी यह कहा गया था की वो बैग में किसी भी तरह की कोई भी महंगी सामान ना रखे। 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें