सेलिब्रिटियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारियां हुई चोरी


सेलिब्रिटियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारियां हुई चोरी
SHARES

मुंबई के सबसे पॉश इलाको में से एक अंधेरी वेस्ट का लोखंडवाला इलाका भी है। यहां कई सारे फ़िल्मी सितारों के अलावा कई बड़ी बड़ी कंपनियों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ें लोगों के ऑफिस भी हैं, लेकिन अब यह इलाका खतरे से खाली नहीं है। इस इलाके में दिन दहाड़े घूमते चोर आपके सामान पर पलक झपकते ही हाथ साफ़ कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ हिमांशु झुनझुनवाला के साथ। हिमांशु किसी काम से अंधेरी में आए हुए थे। किसी ने उनकी कार का कांच तोड़ कर कार में रखे लाखो के सामान चुरा लिए जिनमें कई महत्वपूर्ण कागज पत्र, पेनड्राइव हैं। हिमांशु के अनुसार पेनड्राइव में कई सेलिब्रिटियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां थीं जो काफी महत्वपूर्ण हैं। अंबोली पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गयी है।

दिन दहाड़े हुई चोरी

चारकोप में रहने वाले हिमांशु फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम है, जो बड़े-बड़े सेलिब्रिटियों के लिए पीआर का काम करते हैं। पीआर के काम के लिए बड़े-बड़े सेलिब्रिटियों के बीच इनका उठना बैठना है। सोमवार के दिन दोपहर के समय ये किसी काम से अंधेरी गए हुए थे। इन्होने अपनी गाड़ी सिटी मॉल के पार्किंग में खड़ी की और किसी से मिलने चले गए। जब कुछ ही देर में यह वापस आए तो गाड़ी की स्थिति देख कर इनके तो होश ही उड़ गए। इनकी गाड़ी का कांच टुटा हुआ था और उसमें रखे सारे सामान जैसे लैपटॉप, मोबाइल चार्जर, कई महत्वपूर्ण कागज़ जिनमें कई बैंकों के कागज भी थे, और लगभग 50 पेनड्राइव जिसमें कई बड़ी सेलिब्रिटियों के फोटोज, उनके आने वाली फिल्मों की की सारी महत्वपूर्ण जानकारियों के अलावा लाखो रूपये की डाटा भी थे जो चोरी हो गए थे।

दर्ज हुआ मामला

झुनझुनवाला ने इसकी रिपोर्ट अम्बोली पुलिस में दर्ज करा दी है। अम्बोली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुरक्षा और उठे सवाल

इस घटना से सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। यह इलाका ऐसा है जहां कई बड़े बड़े शॉपिंग मॉल्स, ऑफिसेज, बैंक्स आदि हैं और हर जगह सीसीटीवी लगा हुआ है। लगभग 300 मीटर की दुरी पर ही ओशिवारा पुलिस स्टेशन भी हैं, बावजूद इसके  चोरो ले हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।






Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें