टंकी में तीनों घुसे जिंदा, लेकिन बाहर निकले तो...?


टंकी में तीनों घुसे जिंदा, लेकिन बाहर निकले तो...?
SHARES

मालवणी - मालाड के मालवणी इलाके में शौचालय टंकी साफ़ करते समय तीन सफाई कर्मियों की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मरने वाले तीनों सफाईकर्मियों के नाम मुर्तीभाई हरीजन (30), मायाकाशी हरीजन (26), काशी हरीजन (45) हैं जबकि घायल का नाम रामकुमार है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार गुरूवार को मालवणी चर्च के पास एक प्राइवेट सोसायटी के शौचालय की टंकी को साफ करने के लिए चार सफाई कर्मियों को बुलाया गया था। जब चारों सफाईकर्मी टंकी में उतरे तो वहां तेज बदबू से सभी की सांसे घुटने लगी। आनन-फानन में अग्निशमन दल को बुलाया गया, लेकिन उनके पहुंचने तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक सफाईकर्मी बेहोश हो गया था, लेकिन इसकी नब्ज चल रही थी। उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर पुलिस ने भी पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब आगे की जांच में लग गयी है।
बता दें कि अकसर शौचालय के टंकी में तेज बदबू मीथेन गैस होती है जो कि जानलेवा होती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन सफाईकर्मियों की मौत उसी मीथेन गैस की वजह से हुई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें