विसर्जन के समय मोबाइल चोरों की मौज


विसर्जन के समय मोबाइल चोरों की मौज
SHARES

गणपति विसर्जन के दिन एक तरफ भक्त बप्पा की विदाई और उनका विसर्जन कर रहे थे तो दूसरी तरफ उमड़ी भीड़ का फायदा उठा कर चोरो ने जम कर भक्तो की जेबों पर हाथ साफ़ कर रहे थे। चोरो ने मात्र लालबाग़ इलाके में ही लालबाग के राजा के विसर्जन के समय 254 मोबाइल पर हाथ साफ़ किया। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है।

विसर्जन के समय लालबाग में हजारों की संख्या में भक्त उमड़ पड़े थे। भारी भीड़ का बखूबी फायदा उठाया चोरो ने। इस इलाके में पुलिस को 254 मोबाइल 69 पर्स और कुछ सोने की चैन चोरी होने की शिकायत मिली हैं। इस मामले में काला चौकी पुलिस ने 3 गिरोह के 12 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलीस ने उनके पास से 25 से 30 मोबाइल रिकवर किया है।

पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनके नाम रामजान अंसारी, शेख फारूक आलम , नियाज़ अहमद, मुबारक अली, हाफिज उर रेहमान अकरम अंसारी है। इनके साथ ही पुलिस ने  समीर सईद मिर्ज़ा, सोनू कुंदन ससाणे अब्दुल रेहमान, मोहम्मद शाह कादरी, अशफाक शेख और जुबैद शेख को भी अरेस्ट किया है। इन सभी आरोपियों की उम्र 25 से 30 के बीच है। यह सभी लोग मुंबई के आसपास इलाको में ही रहते हैं।

नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विसर्जन के समय ऐसी चोरियां होती रहती हैं। अधिकारी ने बताया कि पिछले साल चोरी का आंकड़ा 500 के आसपास था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें