शराब के चलते तीन लोगों ने की अपने ही मित्र की हत्या


शराब के चलते तीन लोगों ने की अपने ही मित्र की हत्या
SHARES

शराब को लेकर तीन लोगों ने अपने ही एक मित्र की हत्या कर दी, मामला गोवंडी का है। इस पुलिस ने इस मामले में तीनो आरोपियों अविनाश उर्फ टप्पू ढिपले, कृष्णा उर्फ चाम्या उर्फ़ राजू सुतार सहित एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है। यही नहीं इन तीनों आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या में बदलने की भी साजिश की लेकिन पुलिस की जांच में सब सामने आ गया।  

क्या है मामला?

जिस व्यक्ति की मौत हुई उसका नाम राजू गायकवाड है। बताया जाता है कि 2 दिसंबर के दिन राजू अपने तीन मित्रों के साथ गोवंडी रेलवे स्टेशन के करीब स्थित एक बार में शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद पैसे के लेन-देन को लेकर राजू का अपने मित्रो के साथ झगड़ा हो गया। इस झगड़े में सभी ने राजू को पीट दिया। इसके बाद राजू ने सभी के खिलाफ गोवंडी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी। डर के मारे तींनो ने राजू को एक गाड़ी में बैठाकर वाशी ब्रिज पर ले गये और वहां पर फिर से उसके साथ मारपीट की। जब राजू ने फिर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी की तो तीनों ने राजू को ब्रिज के नीचे वाशी खाड़ी में फेंक दिया।

राजू के घर नहीं आने पर उसके भाई विजय गायकवाड ने वाशी पुलिस में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद वाशी पुलिस ने इस मामले को गोवंडी पुलिस को रेफर कर दिया। गोवंडी पुलिस ने जब जांच शुरू की पता चला की अंतिम बार राजू के साथ उनके तीन मित्र देखे गये थे। जब पुलिस ने राजू के तीनों मित्रों अविनाश, कृष्णा और राजू सुतार कको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो तीनों ने राजू के द्वारा आत्महत्या करने की बात कही लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई की तो अविनाश ने सब कुछ सही सही बता दिया।

इसके बाद पुलिस राजू की डेडबॉडी की तलाश में जुट गयी, लेकिन काफी तलाशी के बाद भी राजू की बॉडी कहीं नहीं मिली. आखिर पांच दिन बाद डेडबॉडी यलोगेट पुलिस को सड़ी गली अवस्था में बरामद हुई।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें