'ठग्स ऑफ़ मुंबई' पीस रहा जेल की चक्की


'ठग्स ऑफ़ मुंबई' पीस रहा जेल की चक्की
SHARES

मुंबई कांदिवली पुलिस ने एक ऐसे ठग टेम्पो  ड्राइवर को गिरफ्तार किया हैं जो मुंबई के पॉश इलाके के बिल्डिंगों में रहने वाले अमीर लोगो के साथ ठगी करता था।


बेहद शातिर थी मोडस ऑपरेंडी

मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया टेम्पो ड्राइवर हाईप्रोफाइल इलाको में टेम्पो लेकर घूमता रहता था। और किसी भी बिल्डिंग नीचे ईंट,बालू,सीमेंट,गिट्टी या घर रिपेयरिंग करने का समान गिरा हुआ देखता तो बिल्डिंग के वॉचमैन के पास जाकर पहले घर मालिक के बारे में जानकारी लेता। फिर पता करता कि घर का काम कराने वाला मालिक कब घर पर नही रहता हैं। और जिस दिन मालिक घर पर नही रहता था उसी दिन टेम्पो ड्राइवर उसके पड़ोसी के पास जाकर कहता कि आपके पड़ोसी के घर बनाने का सामान लाया हूं, सामान बिल्डिंग के नीचे गाड़ी में है, उन्होंने बोला हैं सामान का पैसा आपसे ले लूँ।


यह भी पढ़े : चोरी तो चोरी ऊपर से सीना जोरी...


इतना ही नही ठग टेम्पो ड्राइवर पड़ोसी का भरोसा जितने के लिए अपना एक दूसरा नंबर पड़ोसी को देकर कहता हैं आप खुद बात कर लीजिए इसी नंबर पर फ़ोन आया था। और जब पड़ोसी फ़ोन लगता तो टेम्पो ड्राइवर खुद बिल्डिंग के नीचे आकर घर मालिक बन कर बात  करता और कहता था ठीक हैं आप पैसे दे दीजिए मैं शाम आकर आपको दे दूँगा।


यह भी पढ़े : चोरी करने की ये कैसी सजा...


कई पुलिस स्टेशनों में है मामले दर्ज

जांच अधिकारी प्रदीप केरकर ने बताया कि मनीष ठक्कर(35) नाम के इस टेम्पो ड्राइवर को मुलुंड पुलिस ने बीती रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी मनीष ने कंदीवाली में भी चार लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है। 2012 में भी उसे ठगी के ही एक मामले में गिरफ्तार किया जा चूका है। इसके अलावा मनीष पर गोरेगांव, मालाड दिंडोशी, मुलुंड जैसे और भी कई पुलिस थानों में दर्जन भर से ज्यादा ठगी के मामले दर्ज हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें