कर्जदारों से मुक्ति पाने के लिए ज्वेलर्स ने खुद की दूकान में कराई चोरी, 4 गिरफ्तार


कर्जदारों से मुक्ति पाने के लिए ज्वेलर्स ने खुद की दूकान में कराई चोरी, 4 गिरफ्तार
SHARES

एक ज्वेलर्स ने व्यापार में हुए घाटे की भरपाई करने के लिए उसने अपने ही दूकान में चोरी होने की झूठी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। लेकिन पुलिसिया जांच में जब सारा सच सामने आ गया तो पुलिस ने ज्वेलर्स सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ज्वेलर्स का नाम आलोक डेरा (41) है।

बताया जाता है कि डेरा और उसके दो साथियों ने मिल कर मुंबई के कालबादेवी इलाके में ज्वेलरी की दुकन शुरू की थी। लेकिन डेरा को व्यापार में घाटा होने लगा। इन लोगों ने घाटे की भरपाई करने के लिए कुछ लोगों से कर्जा भी लिया था, इसके बावजूद व्यापार में घाटा हो रहा था। आख़िरकार कर्जदारों ने कर्ज देना बंद कर दिया।

कई कोशिशे करने के बाद भी जब डेरा का घाटा कम नही हुआ तो उसने एक साजिश रची और अपने ही आदमियों से दुकान में चोरी करवाई, और खुद जाकर पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई ताकि कर्जदारों से थोड़ी मोहलत मिल सके।

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो दूकान में काम करने वाले तीन कर्मचारियों से भी पूछताछ की, लेकिन तीनों के बयान अलग अलग थे। इससे पुलिस को शक हुआ, यही नहीं पुलिस ने जब डेरा से भी पूछताछ की तो उसका भी बयान अलग था।

जब पुलिस ने कर्मचारियों से कड़ाई से पूछताछ की सभी ने दुकान में खुद ही चोरी करने और रिपोर्ट लिखाने की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने  चार लोगों अलोक डेरा (41), निर्मय मिटाइ(37),सुर्वेंद्र ननतू (27) और सत्यशंकर अटवा (24) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इनके द्वारा चोरी किये गये गहनों की भी बरामदगी की।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें