धुम 3 देख कर जुड़वां भाई करते थे चोरी, हुए गिरफ्तार

इन दोनों ने पुलिस को बताया कि ये दोंनो कम उम्र से ही चोरी कर रहे हैं। अगर ये पकड़े भी जाते तो एक दुसरे का नाम बता कर बच जाते थे। यही नहीं पुलिस को जांच में इस बात का भी पता चला कि शिवम पर 17 तो सत्यम पर 4 केस पहले से ही चल रहे हैं।

धुम 3 देख कर जुड़वां भाई करते थे चोरी, हुए गिरफ्तार
SHARES

अगर आपने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म धूम-3 देखी  होगी तो आपको याद होगा कि फिल्म में हीरो जुड़वा भाई होता है और दोनों एक दुसरे की आड़ में जुर्म को अंजाम देते हैं और पकड़े भी नहीं जाते। यहां हम इस बात का जिक्र इसीलिए कर रहे हैं कि ठीक इसी तरह का मामला मुंबई में सामने आया है। पुलिस ने दो जुड़वां भाइयों को गिरफ्तार किया है जो एक दुसरे की आड़ में मोबाइल चोरी का काम किया करते थे। यह राज तब सामने आया जब रविवार को एक मोबाइल चोर को पकड़ते समय चलती हुई लोकल से गिर कर 53 वर्षीय शकील शेख की मौत हो गयी।

क्या था मामला?
बताया जाता है कि विडियो मोबाइल चोर का सीसीटीवी विडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मोबाइल चोरी करते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने जब आरोपी की शिनाख्त की तो पता चला कि आरोपी का नाम शिवम कृष्णसिंह है जो नालासोपारा के संतोष नगर में रहता है। सीसीटीवी मिलने के बाद जब पुलिस ने आरोपी की जांच शुरू की तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पुलिस ने आरोपी समझ कर जिसे गिरफ्तार किया था वह अपना नाम सत्यम कृष्ण सिंह बता रहा था। सत्यम ने पुलिस को बताया कि असली आरोपी वह नहीं बल्कि उसका भाई शिवम है। सत्यम के इस बात से पुलिस भी हैरान हो गयी। सत्यम की निशानदेहि पर पुलिस ने शिवम को भी गिरफ्तार कर लिया और जब एक साथ दोनों से पूछताछ हुई तो सारा राज सामने आ गया।

इन दोनों ने पुलिस को बताया कि ये दोंनो कम उम्र से ही चोरी कर रहे हैं। अगर ये पकड़े भी जाते तो एक दुसरे का नाम बता कर बच जाते थे। यही नहीं पुलिस को जांच में इस बात का भी पता चला कि शिवम पर 17 तो सत्यम पर 4 केस पहले से ही चल रहे हैं। यही नहीं शिवम् अभी हाल ही में चोरी के आरोप में 4 महीने जेल कि हवा खा कर बाहर आया था, जबकि इन दोनों का पिता ड्रग तस्करी के आरोप में अभी भी कोल्हापुर में सजा काट रहा है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें