नकली टीसी और पुलिस बन कर रेलवे यात्रियों को लूटने वाले दो गिरफ्तार


नकली टीसी और पुलिस बन कर रेलवे यात्रियों को लूटने वाले दो गिरफ्तार
SHARES

बोरीवली रेलवे पुलिस ने नकली टीसी तो कभी नकली पुलिस बन कर रेलवे यात्रियों को लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम अमरजीत गुरुदयाल सिंह(54) और राजवीर भीमसेन शर्मा (35) है। इनके निशाने पर अकसर बोरीवली से राजस्थान, गुजरात या फिर उत्तर भारत की तरफ जाने वाली ट्रेन के यात्री होते थे।

क्या करते थे ये दोनों?

बोरीवली रेलवे पुलिस ने बताया कि पकड़े गए ये दोंनो आरोपी ट्रेन में व प्लेटफार्म पर नकली टीसी बनकर वेटिंग टिकट को कन्फर्म करने के नाम पर पैसे लेकर फरार हो जाते थे साथ ही यात्रियों से ये लोग सुरक्षा के नाम पर गहना उतरवा लेते और फिर उसे हाथ की सफाई के द्वारा लेकर फरार हो जाते थे।

इस तरह की कई शिकायतें बोरीवली रेलवे पुलिस को मिली। बोरीवली पुलिस ने की जांच सीसीटीवी फुटेज आया जिसमें इन दोनों के फुटेज कैद हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ये दोनों मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं और यात्रियो पर रोब बनाने के लिए कई भाषाएं जानते हैं।

इन दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इन्होने शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के लिए ही यह सब किया था।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें