ठाणे में तेंदुए की खाल की तस्करी करते दो गिरफ्तार


ठाणे में तेंदुए की खाल की तस्करी करते दो गिरफ्तार
SHARES

ठाणे की क्राइम ब्रांच यूनिट 1 ने तेंदुए की खाल तस्करी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमे से एक नाबालिग है। इनके पास से पुलिस को एक तेंदुए की खाल मिली है जिसे बेचने के लिए ये दोनों ठाणे आए हुए थे। पुलिस ने इन दोनों पर वन्यजीव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। 


क्या है मामला?
सीनियर जांच अधिकारी संदीप बागुल ने बताया कि यूनिट को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग ठाणे में जानवर की खाल का सौदा करने के लिए आने वाले हैं। पुलिस ने जाल बिछा कर ठाणे के तलवापाली स्थित आम्रपाली होटल के सामने से गिरफ्तार किया। इनमें से एक नाबालिग है तो दूसरे का नाम दीपक गोपाल थापा (20) है। जब पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास से थैले में पुलिस को एक तेंदुए की खाल मिली। साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक स्पलेंडर बाइक भी बरामद किया है।

पूछताछ में इन्होने पुलिस को बताया कि इन्होने इस खाल का सौदा 10 लाख रूपये में किया था इसीलिए उसे बेचने के लिए ये ठाणे आए हुए थे।

वन विभाग ने आशंका जताई है कि जिस तेंदुए की खाल होगी वह नर तेंदुए था और उसकी उम्र 5 साल के आसपास होगी। नवापाड़ा पुलिस ने युवक के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून 1972 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और उस शख्स की तलाशी में जुट गयी है जिसे बेचने के लिए ये दोनों ठाणे आये थे।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें