भांडुप ट्रिपल मर्डर: फरार दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार


भांडुप ट्रिपल मर्डर: फरार दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार
SHARES

भांडुप में सब्जी का ठेला लगाने को लेकर हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए थे। घटना रविवार की है जब भांडुप के जकारिया कंपाउंड में एक सब्जी का ठेला लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी थी, जिसमें एक 50 वर्षीय शख्स और उसके दो बेटों की मौत हो गयी थी।

क्या था मामला?
 
आपको बता दें कि रविवार को सब्जी का ठेला लगाने को लेकर गुलाम अब्दुल अली खान(50) का दूसरे ग्रुप के लोगों से विवाद हो गया। जिस जगह अब्दुल अपना ठेला खड़ा करते थे दूसरे ग्रुप के लोग अब्दुल के वहां से ठेला हटाने को कह रहे थे। विवाद में अब्दुल के दोनों बेटे शाहबाज (25) और शादाब (15) भी शामिल हो गए। विवाद बढ़ने पर दूसरे ग्रुप के लोगों ने धारदार हथियार से अब्दुल और उनके बेटो पर हमला कर दिया। हमले के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। इस हमले में बुरी तरह से जख्मी अब्दुल और उनके दोनों बेटों की मौत हो गयी।



कुछ ही घंटो में पकड़ गया नाबालिग आरोपी
 
स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता  चला कि जिन लोगों ने इन पर हमला किया था उनकी संख्या भी तीन ही थी। पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि तीनों आरोपी भी आपस में रिश्तेदार ही हैं। हमले के बाद जब पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो तीनों आरोपी पुलिस को भागते दिखाई दिए। इन तीनों में एक आरोपी नाबालिग है, उस नाबालिग आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटे में धार दबोचा लेकिन दो आरोपी आमिर और कुरैशी अभी भी फरार ही थे।

गिरफ्तार हुए दोनों फरार आरोपी 

पुलिस इन दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस को इनके गांव यूपी में होने की सूचना मिली, पुलिस ने जब वहां छापा मारा तो कोई नहीं मिला। इसके कुछ दिन बाद ही पुलिस को आरोपियों के गोवंडी इलाके में छुपे होने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने जाल बिछा कर दोनों आरोपियों को बुधवार आधी रात के समय गिरफ्तार कर लिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें