दो बांग्लादेशी नागरिकों के पास से भारतीय पासपोर्ट बरामद, हुए गिरफ्तार


दो बांग्लादेशी नागरिकों के पास से भारतीय पासपोर्ट बरामद, हुए गिरफ्तार
SHARES

मुंबई एयरपोर्ट पर दो बांग्लादेशी नागरिकों के पास से भारतीय पासपोर्ट मिलने से खलबली मच गयी। यही नहीं इससे एक बार फिर सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया। इस मामले में फारूक उमेर (23) और हुसैन अली(25) दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उमेर और हुसैन यह दोनों बुधवार को बांग्लादेश से टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। गुरूवार को भारत से यह दोनों अफ्रीका के मलावी जाने के लिए एयरपोर्ट आए। यहां से यह दोनों इथोपिया के लिए फ्लाईट पकड़ने वाले थे। फ्लाईट पकड़ने से पहले जब इमिग्रेशन वालों ने इन दोनों का समान चेक किया तो इनके पास से भारतीय पासपोर्ट मिला। इन दोनों को तत्काल सहार पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया।

सहार पुलीस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक बाबूराव मुखेड़कर ने बताया कि हमने इन्हें विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने पर इन्हें 5 दिनों की पुलिस कस्टडी मिली है।

मुखेड़कर ने आगे बताया कि इन्हें बंगाली भाषा के अलावा और कोई भाषा नहीं आती इसीलिए इनके पास से भारतीय पासपोर्ट आया कैसे इसकी भी जांच चल रही है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें