...जब दो चोर महिलाओं ने भरे बाजार में फाड़े अपने कपड़े, पुलिस को छूटा पसीना


...जब दो चोर महिलाओं ने भरे बाजार में फाड़े अपने कपड़े, पुलिस को छूटा पसीना
SHARES

मालाड इलाके में एक भरे बाजार में दो महिलाओं ने पुलिस गिरफ्तारी के डर से हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बताया जाता है कि ये दोनों महिलाएं बहनें हैं जो चोरी का काम करती हैं। जब ये दोनों पकड़ी गयीं तो इन्होने पुलिस के सामने ही अपने कपड़े फाड़ना शुरू कर पुलिस वालों पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। आखिरकार काफी तमाशे के बाद महिला पुलिस को बुलाया गया और इन दोंनो को गिरफ्तार किया गया। इनके हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया में ही वायरल हो रहा है।


क्या है मामला? 

मिली जानकारी मुताबिक मामला सोमवार को घटित हुआ जिसका खुलासा अब हुआ है। बताया जाता है कि ये दोनों महिलाएं मालाड के मार्केट में चोरी करती हुईं पकड़ीं गयीं। दुकानदार द्वारा पुलिस को खबर देने के बाद जब पुलिस इन्हे गिरफ्तार करने के लिए आई तो इन्होने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने साड़ी और अंदरूनी कपड़े फाड़ना शुरू कर दिया साथ ही पुलिस जवान पर चिल्लाते हुए छेड़छाड़ का आरोप लगाने लगी।यह देख पुलिस वाले रुक गए और उन्होंने महिला कांस्टेबल सहित अन्य सहयोगियों को भी बुला लिया। काफी मशक्कत के बाद इन दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया जा सका।

कई थानों में है मामला दर्ज 

पुलिस ने बताया कि ये दोनों महिलाएं घरों में नौकरी ढूंढने के बहाने घरों की रेकी करतीं थीं और जो घर खाली दिखता वहां जाकर चोरी करतीं थीं। अभी हाल ही में इन्होने बोरीवली के एक दुकान से गहने चुराए थे। इस चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गयी थी, तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। यही नहीं इनके खिलाफ जुहू, सांताक्रूज, खार, वनराइ, घाटकोपर जैसे पुलिस स्टेशनों में चोरी के अन्य मामले भी दर्ज हैं। पुलिस ने इन्हे आईपीसी की धारा 380 के तहत गिरफ्तार कर इन्हे चार दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखा है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें