एक ही बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियां बन गई चोर


एक ही बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियां बन गई चोर
SHARES

रेलवे पुलिस ने दो ऐसी युवा लड़कियों को गिरफ्तार किया हैं जो अपने बॉयफ्रेंड के लिए मोबाइल चोरी करती थीं। ये दोनों लड़कियां ट्रेन की महिला डिब्बे में यात्रा करतीं और मौका मिलते ही किसी भी महिला के मोबाइल पर हाथ साफ कर देती थीं। इसके बाद मोबाइल बेच कर जो पैसा मिलता उसे अपने बॉयफ्रेंड पर खर्च करती थीं। मजे की बात यह है कि इन दोनों लड़कियों का बॉयफ्रेंड एक ही लड़का है जिसका नाम ऋषि है।


क्या है मामला?

अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक रेलवे अधिकारी ने बताया कि इन दोनों लड़कियों के नाम ट्विंकल सोनी (20) और टीनल परमार (19) है और इन दोनों ने अब तक कुल 38 मोबाइल की चोरी की है। मोबाइल चुराने के बाद ये लड़कियां मोबाइल को किसी राज पुरोहित नामके शख्स को बेच देती थीं। पुलिस ने राज पुरोहित को भी गिरफ्तार किया है। अधिकारी के मुताबिक राज पुरोहित ने अब तक तीन लाख रूपये से भी अधिक दाम में मोबाइल खरीद चुका है।लड़कियां मोबाइल की चोरी अक्सर भीड़ भाड़ के समय ही करती थीं।

इसी तरह से मोबाइल चोरी करते समय कुछ दिन पहले ही ट्विंकल सोनी कांदिवली रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गयी। लोगों ने उसे पकड़ कर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस ने ट्विंकल से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब कुछ सही-सही उगल दिया। ट्विंकल के बयान के आधार पर पुलिस ने टीनल परमार को गिरफ्तार किया और फिर राज पुरोहित को भी अरेस्ट किया।

रेलवे पुलिस ने बताया कि जहां सोनी आर्किटेक्चर स्टूडेंट है तो वहीं टीनल फर्स्ट इयर की स्टूडेंट है। टाइम्स के अनुसार इन दोनों को कोर्ट ने 8 जून तक पुलिस कस्टडी में रहने का आदेश सुनाया है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें