छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर अवैध सोना बरामद


छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर अवैध सोना बरामद
SHARES

मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से एक मामला सामने आया है| छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर 2 यात्रियों को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों यात्रियों के पास से सोने के बिस्किट बरामद किए गए है। ये दोनों यात्री श्रीलंकन नागरिक बताए जा रहे है। शनिवार रात दुबई से ये दोनों यात्री सोने के बिस्कूट छुपा के ले जा रहे थे। इन दोनों यात्रियों का नाम जमीर अब्दुल वाहिद (42) और अल्ताफ साहूल हमीद (48) बताया जा रहा है।

कस्टम विभाग ने इन दोनों यात्रियों के पास से 13 गोल्डन बिस्कूट बरामद किये है। इन सोने की बिस्कूट की किमत 42 लाख बताई जा रही है। तो वही एक अन्य़ कार्रवाई में कस्टम विभाग सय्यद नुरुलअमीन ( उम्र 26 साल) नामक आरोपी को गिरफ्तार है जिसके पास से कस्टम विभाग को 17 लाख के सोने के दो बार बरामत किये है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें