जिस गैंगस्टर रवि पुजारी से खौफ खाता था बॉलीवुड, उसे गिरफ्तार कर लाया गया भारत

उसके खिलाफ कई बॉलिवुड स्टार्स और कई नामचीन उद्योगपतियों से हफ्ता मांगने उन्हें धमकाने, हत्या सहित करीब 200 केस दर्ज है। इनमें से 90 केस कर्नाटक के हैं जिनमें से 39 बेंगलुरु और 36 मेंगलुरु के हैं।

जिस गैंगस्टर रवि पुजारी से खौफ खाता था बॉलीवुड, उसे गिरफ्तार कर लाया गया भारत
SHARES

 

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब गैंगस्टर रवि पुजारी को  प्रत्यर्पित कर भारत ले आया गया। गैंगस्टर रवि पुजारी पिछले साल सेनेगल में गिरफ्तारी और फिर जमानत मिलने के बाद वह लापता हो गया था। भारत की रीसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग (RAW) और कर्नाटक पुलिस अधिकारी पिछले तीन दिन से पुजारी की कस्टडी के लिए दक्षिण अफ्रीका सेनेगेल में डेरा डाले बैठे थे। कई उद्योगपतियों को उगाही के लिए धमकाने, हत्या सहित करीब 200 मामलों में आरोपी पुजारी पिछले 20 साल से भारत से बाहर रह रहा था। पुजारी के पहले कई मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड डॉन भी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें अबू सलेम, छोटा राजन, एजाज लकड़ावाला जैसे लोग शामिल हैं। 

इसके पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्माई ने बताया कि, विदेश मंत्रालय ने पुजारी को भारत लाने के लिए जो कानूनी अड़चनें सामने आ रहीं थीं उन्हें सुलझा लिया गया।

हाई ब्लड प्रेशर और डायबीटीज से जूझ रहे पुजारी को भारत के रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग (रॉ) और मेंगलुरु पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के सेनेगल से गिरफ्तार किया गया था।

उसके खिलाफ कई बॉलिवुड स्टार्स और कई नामचीन उद्योगपतियों से हफ्ता मांगने उन्हें धमकाने, हत्या सहित करीब 200 केस दर्ज है। इनमें से 90 केस कर्नाटक के हैं जिनमें से 39 बेंगलुरु और 36 मेंगलुरु के हैं।

साल 1995 में बिल्डर प्रकाश कुकरेजा की चेंबूर में हत्या कर यह गैंग अचानक सुर्खियों में आ गया। इसके बाद सबसे चर्चित मामला बिल्डर ओमप्रकाश कुकरेजा की हत्या और सांसद मजीद मेमन की हत्या की कोशिश में इस गैंग ने अपनी धाक जमा ली। 2003 में नवी मुंबई में बिल्डर सुरेश वाधवा की हत्या की कोशिश की और 2005 कथित रूप से पुजारी के इशारे पर वकील मजीद मेनन का मर्डर की कोशिश।

रवि पुजारी का इतिहास :

रवि पुजारी (52) का जन्म कर्नाटक में मेंगलुरु के माल्पे में हुआ। वह बचपन से ही पढ़ाई में बेहद कमजोर था, इसके बाद भी उसे अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ भाषा आती थी। उसके परिवार में उसकी पत्नी 2 बेटियां और एक बेटा। पुजारी ने अभी पिछले साल ही अपने 28 वर्षीय  बेटे की शादी ऑस्ट्रेलिया में की थी।

जब पुजारी 1990 में मुंबई आया तो उसने सबसे पहले अपना डेरा अंधेरी में जमाया, यहां वह जल्द ही विजय शेट्टी और संतोष शेट्टी के साथ  छोटा राजन की गैंग में शामिल हो गया। 

इसके बाद कई हत्याओं को अंजाम देने के बाद वह भारत से भाग गया। साल 2000 जब दाऊद के शूटरों ने बैंकॉक में छोटा राजन पर हमला किया तो इसके बाद उसने खुद का गैंग बनाया और दुबई से ही उगाही का धंधा शुरू किया।

एक बार उसने एक इंटरव्यू में खुद को 'देशभक्त डॉन' बताते हुए कहा था कि, वह हर उस शख्स को खत्म कर देना चाहता है, जिसका लिंक दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें