जीवन बीमा की रकम पाने के लिए बनाते थे फर्जी पेपर, एक डॉक्टर और टेक्नीशियन हुआ गिरफ्तार


जीवन बीमा की रकम पाने के लिए बनाते थे फर्जी पेपर, एक डॉक्टर और टेक्नीशियन हुआ गिरफ्तार
SHARES

जीवन बीमा कि रकम हासिल करने के लिए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में एक डॉक्टर और एक टेक्नीशियन को क्राइम ब्रांच यूनिट 8 ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 15 डॉक्टरों और कई अस्पतालों और नर्सिंग होम के फर्जी लेटर हेड और स्टाम्प भी मिले हैं।

यूनिट 8 को सूचना मिली थी कि वाकोला इलाके में स्थित दत्तात्रेय नर्सिंग होम के कुछ डॉक्टर और अन्य लोग जीवन बीमा की रकम हासिल करने के लिए फर्जी कागज पत्र तैयार कराते हैं। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को इस नर्सिंग होम में छापा मारा, जहां से डॉक्टर राकेश कुमार दुग्गल और टेक्नीशियन किशोर सकपाल को गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से जीवन बिमा के काम में आने वाले कई डोक्युमेन्ट्स, कई अस्पतालों के लेटरहेड और स्टाम्प बरामद किया।

अब पुलिस इस मामले में इन दोनों को गिरफ्तार कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस काम में और कौन कौन लोग शामिल हैं।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें