एक्सीडेंट के आरोप में सिंगर आदित्य नारायण को पुलिस ने किया गिरफ्तार


एक्सीडेंट के आरोप में सिंगर आदित्य नारायण को पुलिस ने किया गिरफ्तार
SHARES

मशहूर प्ले बैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आदित्य खुद एक जाने माने प्ले बैक सिंगर हैं।बताया जाता है कि आदित्य ने अपनी कर से एक ऑटो वाले को ठोक दिया। जिसके चलते एक महिला यात्री सहित ऑटो वाला घायल हो गया।पुलिस ने आदित्य नारायण को आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत गिरफ्तार किया।


क्या है मामला?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ अँधेरी लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में आदित्य अपनी कार से कहीं जा रहे थे। उनकी कार की गति तेज थी। अचानक कार पर से उनका नियंत्रण छूट गया और उन्होंने एक ऑटो को टक्कर मार दी। इस टक्कर में ऑटो में बैठी महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गयी। यही नहीं ऑटो चालक भी इस टक्कर में जख्मी हो गया साथ ही ऑटो को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों के अनुसार आदित्य ने तत्काल महिला और ऑटो चालक को नजदीकी कोकिलाबेन अस्तपाल में दाखिल कराया जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जाती है। यही नहीं आदित्य खुद पुलिस स्टेशन भी गए।

पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर ऑटो और आदित्य की कार दोनों को अपने कब्जे में ले लिया, साथ ही आदित्य को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 338 के तहत कार्रवाई की। लेकिन थोड़ी ही देर में उन्हें 10 हजार रूपये के निजी मुचलके पर जामनत भी मिल गयी।

यही नहीं इसके पहले भी आदित्य उस समय चर्चा में छा गए थे जब रायपुर एयरपोर्ट पर एक अधिकारी को आदित्य ने चड्डी उतारने की धमकी दी थी। अधिकारी ने आदित्य को एक्सट्रा लगेज के लिए पैसे चुकाने को कहा तो इस पर आदित्य बौखला गए थे।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें