'महापौर ने न तो मेरे साथ छेड़छाड़ की और न ही मेरा हाथ मरोड़ा'

महिला कहती है कि मेरा किसी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है और न ही मैं कोई नेता हूं, जो सही है मैंने वही कहा है।

'महापौर ने न तो मेरे साथ छेड़छाड़ की और न ही मेरा हाथ मरोड़ा'
SHARES

मुंबई के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर द्वारा एक महिला के साथ कथित रूप से बदसलूकी करने के मामले में महिला का अब एक विडियो सामने आया है। उस विडियो में महिला कहती नजर आ रही है कि, महाडेश्वर सर ने सिर्फ मेरा हाथ बगल में किया था, मरोड़ा नहीं था।  

क्या कहा महिला ने?
महिला विडियो में कहती नजर आ रही है कि, इस मामले में पुलिस में शिकायत कराने का कोई प्रश्न ही नहीं है क्योंकि महाडेश्वर ने उस दिन मेरा हाथ कवल बगल में किया था मरोड़ा नहीं था।

महिला कहती है कि कई राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने मुझसे संपर्क किया और इस मामले में महाडेश्वर सर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा, लेकिन महाडेश्वर से ने जब मेरे साथ ऐसा कुछ किया ही नहीं तो मैं शिकायत दर्ज क्यूं कराऊ।

महिला कहती है कि मेरा किसी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है और न ही मैं कोई नेता हूं, जो सही है मैंने वही कहा है।

क्या था मामला?
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जब मुंबई में मुसलाधार बारिश हो रही थी तब सांताक्रूज इलाके में बिजली की चपेट में आकर एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गयी थी। इस घटना से नाराज होकर स्थानीय लोग सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जब मौके पर महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर पहुंचे तो कई महिला उनके विरोध करने लगी। उसके अगले ही दिन एक विडियो वायरल हो गया जिसमें इस घटना के दौरान महाडेश्वर महिला का हाथ मरोड़ते हुए नजर आ रहे थे।

इसके बाद महिला के साथ बदसलूकी करने के विरोध में विरोधी पार्टियों की महिला संगठन सड़क पर उतर आईं और महाडेश्वर के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगा कर पुलिस में केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग करने लगी। लेकिन अब महिला ने स्पष्टीकरण देकर इस मामले को समाप्त कर दिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें