सरकार के खिलाफ विद्या चव्हाण का आंदोलन


सरकार के खिलाफ विद्या चव्हाण का आंदोलन
SHARES

आजाद मैदान - रविवार को आजाद मैदान में एनसीपी की विधायिका विद्या चव्हाण के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ आंदोलन किया गया। बुलडाणा में आदिवासी छात्रा पर अत्याचार, केंद्र सरकार की तरफ से आदिवासी बालविकास केंद्र निधि नहीं मिलने, अन्न सुरक्षा योजना के होते हुए भी आदिवासी बच्चों के भूखे मरने और स्वास्थ्य केंद्र पर बालरोग विशेषज्ञ नहीं होने जैसे मुद्दों को लेकर विरोध आंदोलन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विद्या चव्हाण ने कहा कि बुलडाणा जैसी घटनाएं राज्य में घट रही हैं लेकिन सरकार इस तरफ जरा भी ध्यान नहीं दे रही है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें